(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCON Offer For Sale: 11% के डिस्काउंट पर गुरुवार को खुल रहा इरकॉन इंटरनेशनल का ऑफर फॉर सेल, 154 रुपये सरकार ने तय किया फ्लोर प्राइस
IRCON OFS: इरकॉन के स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को जगब का रिटर्न दिया है. रिटेल निवेशक ओएफएस में 8 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे.
IRCON Offer For Sale: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अपनी 8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है. गुरुवार 7 दिसंबर, 2023 को ये ऑफर फॉर सेल खुलेगा जिसमें नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स हिस्सा ले सकेंगे. जबकि रिटेल निवेशक इस ओएफएस में शुक्रवार 8 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. सरकार ने इरकॉन के ऑफर फॉर सेल के लिए 153 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फ्लोर प्राइस तय किया है.
एक्सचेंज को सौंपी गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इरकॉन इंटनेशनल ने बताया है कि 7 दिसंबर, 2023 को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल के तहत कुल 4 फीसदी यानि 3,76,20,629 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. जबकि 8 दिसंबर को रिटेल निवेशक भी इतने ही शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के एम्पलॉय 2 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. दीपम यानि डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव ने भी इरकॉन के ऑफर फॉल सेल को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
Offer for Sale in IRCON opens tomorrow for Non Retail investors. Retail investors can bid on Friday. Govt. would divest 8% equity including Green Shoe option. pic.twitter.com/AiXTqnxQLj
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) December 6, 2023
इरकॉन के ऑफर फॉल सेल के लिए 154 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है बुधवार 6 दिसंबर को शेयर बाजार के बंद होने पर क्लोजिंग प्राइस 171.95 रुपये से 18 रुपये प्रति शेयर या 10.43 फीसदी के डिस्काउंट पर है. हाल के दिनों में देखा गया है कि सरकार जब भी किसी कंपनी का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है अगले दिन स्टॉक में बड़ी गिरावट आ जाती है और शेयर फ्लोर प्राइस पर लुढ़क जाता है.
बीते एक साल में इरकॉन के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल पहले स्टॉक 49 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. दिसंबर 2022 के बाद से स्टॉक ने अपने लो से 258 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं 5 वर्षों में शेयर ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें