IRCTC Tour Package: सर्दियों का मौसम में लोग गर्म इलाकों में जाने का प्लान करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही जगह जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारत में भी कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां कम खर्च में घूमा जा सकता है. IRCTC ऐसी ही एक जगह अंडमान घूमने का एक शानदार मौका लेकर आया (IRCTC Tour Package) है. यहां कई एडवेंचर प्लेस हैं, जहां आप घूम सकते हैं.
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर से हो रही है. यानी अगर आप क्रिसमस की छुट्टी (Christmas Holiday) पर कुछ खास जगह जाना चाहते हैं, तो अंडमान एंड निकोबार (Andaman and Nicobar) आपके लिए बेस्ट हो सकता है. अंडमान द्वीप जंगल, विदेशी फूल और पक्षी और रोमांटिक वातावरण से घिरा हुआ है. इसके अलावा, समुद्र की तट, ताड़ के पेड़ और आदिवासी संस्कृति देखने को मिलती है.
7 दिनों का है यह टूर पैकेज
IRCTC ने 7 दिन और 6 रातों के लिए इस पैकेज को पेश किया है. इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार, सिंगल लोगों के लिए 56,600 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही डबल लोगों के सफर पर हर व्यक्ति को 36,700 रुपये और ट्रिपल व्यक्ति के सफर पर हर व्यक्ति को 32100 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ किराया 18,400 रुपये होगा और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 14,300 रुपये किराया देना होगा.
किन-किन स्थानों का भ्रमण
छह रात और 7 दिनों के इस सफर में आईआरसीटीसी बरतांग, हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर जैसी जगहों का भ्रमण कराएगा. इस पैकेज में सभी स्थानों पर डबल और ट्रिपल शेयरिंग आधार पर एसी आवास, कैब से स्थलों का भ्रमण, प्रवेश परमिट, प्रवेश टिकट, फेरी टिकट और वन क्षेत्र परमिट आदि सुविधाएं शामिल की गई हैं. भोजन, ब्रेकफास्ट और अन्य चीजों को भी इस पैकेज में शामिल किया गया है.
इस सफर के क्या होंगे नियम
- मैनेजमेंट को इमरजेंसी स्थिति में यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन करने का अधिकार है.
- पैकेज के सफर के दौरान दुर्घटना, हड़ताल, चोरी, सामान की क्षति के लिए प्रबंधन उत्तरदायी नहीं है.
- दो साल के बच्चे के लिए टिकट जरूरी.
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सख्ती से पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.