Indian Railways New Announcement: रेलवे का IRCTC को आदेश, ट्रेन में फिर से यात्रियों को गर्म पका हुआ खाना देने को कहा
Indian Railways New Announcement: ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में ही पका हुआ गर्म खाना मिलेगा.
IRCTC to Serve Cooked Meal: ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेन में यात्रा करने के लिये उन्हें घर से पका हुआ खाना लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब ट्रेन में ही उन्हें पका हुआ खाना मिलेगा. भारतीय रेल ने शुक्रवार को IRCTC ( Indian Railway Catering and Tourism Corporation) पत्र लिखकर ट्रेन में यात्रियों को भोजन परोसने की सेवा फिर से शुरू करने को कहा है. दरअसल कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद ट्रेन में पका हुआ भोजन परोसने की सेवा को सस्पेंड कर दिया गया था. रेलवे का ये फैसला तब आया है जब उसने कोरोना महामारी के पहले वाले किराये की दर पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से पुराने नंबर के साथ स्पेशल टैग हटाकर चलाने का निर्णय लिया है.
Ready to eat meal भी जारी रहेगी
रेलवे के मुताबिक कोरोना को लेकर खाने पीने वाली जगहों पर बंदिशों में ढ़ील दिये जाने के बाद, रेस्ट्रोरेंट होटल्स के खुलने और रेलवे की सेवाएं सामान्य होते हालात के मद्देनजर ये फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान ready-to-eat meals सर्विस इस दौरान जारी रहेगी.
रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्रियों को इस बात का इंतजार है कि चढ़ती ठंड में ट्रेन में उन्हें कंबर बेडशीट देने की सर्विस कब से शुरू होती है. वहीं माना जा रहा है कि रेलवे इस आदेश का बड़ा फायदा IRCTC को होगा. जिसे इस सेवा के बंद होने से बड़ा नुकसान हो रहा था. सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर IRCTC के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़े: