Dakshin Bharat Yatra Tour: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने डेस्टिनेशन (Destination) को पहुंचते हैं. अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाता रहता है. दक्षिण भारत अपनी अनूठी संस्कृति और खूबसूरत मंदिरों के लिए जाना जाता हैं. दक्षिण भारत के कई स्थान जैसे तिरुपति (Tirupati), मदुर्रई (Madurai), रामेश्वरम (Rameswaram) और कन्याकुमारी (Kanyakumari) में देश के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं. अगर आप भी कम पैसों में इन स्थानों की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे ने एक खास टूर पैकेज लेकर आया है.
'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के जरिए सैलानी साउथ इंडिया का भ्रमण कर सकते हैं. यह टूर पैकेज बेहद किफायती है और इसमें आपको रहने खाने के अलावा और बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी. यह पैकेज टूर 29 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है. यह पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रातों का हैं. अगर आप भी इस टूर पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स (Dakshin Bharat Yatra Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
दक्षिण भारत यात्रा के पैकेज डिटेल्स-
- टूर का नाम- Dakshin Bharat Yatra
- टूर की अवधि- 8 दिन और 7 रात
- टूर आरंभ होने का दिन- 29 अक्टूबर 2022
- डेस्टिनेशन- तिरुपति-मदुर्रई-रामेश्वरम-कन्याकुमारी
- बोर्डिंग/डीबोर्डिंग स्टेशन- ब्रजराजनगर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-भंडारा रोड-नागपुर
दक्षिण भारत टूर पैकेज में आपको मिलेगी यह सुविधाएं-
1. इस टूर पैकेज में यात्री 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से ट्रेवल करेंगे.
2. इस पैकेज में आपको ट्रेन में स्लीपर क्लास और एसी-3 टायर में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
3. आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल रूम की सुविधा मिलेगी.
4. यात्रियों को पूरी यात्रा में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ ही 1 लीटर पानी की बोतल भी मिलेगी.
5. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एक IRCTC ट्रेन सुपरिटेंडेंट भी दिया जाएगा.
6. हर जगह यात्रा करने के लिए आपको बस या कैब की सुविधा मिलेगी.
7. सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा.
पैकेज के लिए कितना शुल्क चुकाना होगा?
इस दक्षिण भारत टूर को कुल दो कैटेगरी में बांटा गया है. अगर आर स्टैंडर्ड कैटेगरी में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्त 15,700 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं कंफर्म कैटेगरी में ट्रैवल करने पर आपको प्रति व्यक्ति 19,125 रुपये का शुल्क देना होगा. इस कैटेगरी में आपको एसी-3 टियर से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-