जून के महीने बना रहे हैं चार धाम यात्रा का प्लान तो IRCTC के इस 11 दिन के टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ, यहां देखें जानकारी
यह स्पेशल टूप पैकेज पटना, दिल्ली, देहरादून, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री को कवर करेगा. यह यात्रा 14 जून 2022 को पटना से शुरू होकर 24 जून 2022 को पटना में ही खत्म होगी.
![जून के महीने बना रहे हैं चार धाम यात्रा का प्लान तो IRCTC के इस 11 दिन के टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ, यहां देखें जानकारी IRCTC Dekho Apna Desh IRCTC Tour Char Dham Yatra know details of this tour in june 2022 जून के महीने बना रहे हैं चार धाम यात्रा का प्लान तो IRCTC के इस 11 दिन के टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ, यहां देखें जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/f21b4c86e95ecb7474341fda80495766_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों के समय लगभग हर कोई कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहा होता है. हिन्दू धर्म में चार धाम (Char Dham) यात्रा का बड़ा महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि जीवन में एक बार हर हिन्दू को चार धाम यात्रा जरूर करनी चाहिए. अगर आप भी जून के महीने में भगवान भोले नाथ के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. इसकी स्कीम का नाम है 'देखो अपना देश'. इस स्कीम के तहत चार धाम यात्रा के स्पेशल टूर पैकेज की पेशकश की गई है. इस पैकेज का नाम है चार धाम यात्रा एक्स पटना (Char Dham Yatra Ex Patna).
टूर पैकेज कितने दिनों का है?
बता दें कि रेलवे के द्वारा जारी किया गया स्पेशल चार धाम टूर पैकेज कुल 11 दिनों और 10 रात का है. इस पैकेज में अतिधकतम शुल्क 76,590 है और कम से कम 58,220 पैसे खर्च करने होगें.
इन स्थानों को यात्रा में किया जाएगा कवर
यह स्पेशल टूप पैकेज पटना, दिल्ली, देहरादून, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री को कवर करेगा. यह यात्रा 14 जून 2022 को पटना से शुरू होकर 24 जून 2022 को पटना में ही खत्म होगी. यह यात्रा 14 जून 2022 को पटना से शुरू होगी. यात्रा में फ्लाइट से पटना से दिल्ली आएंगे. फिर दिल्ली से यात्री देहरादून जाएंगे. इसके बाद उनकी चार धाम की यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यात्रियों को अगले 11 दिन और 10 रात को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री आदि के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
Take the tour to Char Dham yatra & experience the divinity & spirituality with IRCTC’s Tourism air tour package of 11D/10N starting from ₹58220/- pp*. Visit - https://t.co/66jnJICab7 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 14, 2022
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं-
पटना से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून जाने और वापस आने की प्लाइट की टिकट
हर जगह आपको अच्छे होटल में रुकने की मिलेगी सुविधा
इसके अलावा देहरादून से आगे का सफर आप मिनी बस में कर पाएंगे
हर गेस्ट को पानी की बोतल मिलेगी
इसके साथ ही यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी
सुबह का ब्रेकफास्ट और रात के डिनर की मिलेगी सुविधा
यात्रियों को देना होगा इतना शुल्क
अकेले ट्रैवल करने पर आपको 76,590 रुपये देने होगें
दो लोगों को (प्रति व्यक्ति) 60,200 रुपये चुकाने होगें
वहीं तीन लोगों (प्रति व्यक्ति) को 58,220 रुपये चुकाने होगें
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका
घर पर छूट गया ATM कार्ड और करना है कैश विड्रॉल तो UPI के जरिए करें अपना काम, जानें पूरा प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)