IRCTC Tour: थाईलैंड के खूबसूरत बीच पर मनाए परिवार के संग छुट्टियां! केवल खर्च करने होंगे इतने रुपये
Thailand Tour: इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
IRCTC Thailand Tour Package: देश से हर साल लाखों लोग विदेश घूमने को जाते हैं. इसमें सबसे प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है थाईलैंड (Thailand Tour). यह भारतीय पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैं. अगर आप भी थाईलैंड घूमने की प्लानिंग (IRCTC Thailand Tour Package) कर रहें हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप किफायती रेट में विदेश की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत जुलाई से ही हो जाएगी. इसके बाद आपको सितंबर में भी थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में-
IRCTC ने ट्वीट कर टूर की दी जानकारी-
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट शेयर किया है. इसमें आईआरसीटीसी ने बताया है कि आप इस खूबसूरत जर्नी पर केवल 61,700 रुपये में जा सकते हैं.
Add a new chapter in your travel diary, visit fascinating Thailand for a deligtful journey with #IRCTC Air tour package of ₹61700/- pp* for 6D/5N. For booking details, visit https://t.co/lA4uFP8KQL @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 15, 2022
पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानें-
पैकेज का नाम-Delightful Thailand Ex Lucknow
डेस्टिनेशन-पटाया, बैंकॉक
टूर डेट-23 जुलाई से 28 जुलाई 2022
टूर की अवधि-6 दिन/5 रात
मील प्लान-ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा
ट्रेवल मोड-फ्लाइट
ट्रेवल प्लान-लखनऊ-कोलकता-बैंकॉक-नई दिल्ली
बुकिंग के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
1. बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
2. आपके पास बुकिंग करते वक्त अपने स्कैन पासपोर्ट, वीजा एप्लिकेशन के फॉर्म साइन के साथ होना चाहिए.
3. इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.
4. इसके साथ आपको अपना बैंक स्टेटमेंट भी जमा करना होगा जिसमें कम से कम 700 डॉलर की राशि होनी चाहिए.
देना होगा इतना शुल्क-
- इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 69,850 रुपये देने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 59,700 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों को 59,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
- इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLO08 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-