धर्मशाला घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के टूर पैकेज का उठाएं लाभ! कम दाम में मिलेंगी कई सुविधाएं
यह टूर पैकेज आपको कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा लाभ देगा. इस टूर पैकेज में आप हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, डलहौजी और अमृतसर जैसी खूबसूरत जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद से लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मियों की छुट्टियां में अगर आप भी धर्मशाला, डलहौजी आदि खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप IRCTC के धर्मशाला डलहौजी अमृतसर टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आम कम शुल्क में भारत की शानदार जगहों के दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप होटल में रूकने, टूर गाइड, खाने आदि की कई सुविधा मिलेगी. इस टूर पैकेज आपको कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा. इस टूर पैकेज में आपको हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, डलहौजी और अमृतसर जैसी खूबसूरत जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूप पैकेज की सभी जरूरी बातें ये हैं-
आईआरसीटीसी धर्मशाला डलहौजी अमृतसर टूर पैकेज की जरूरी बातें-
-आईआरसीटीसी धर्मशाला डलहौजी अमृतसर टूर पैकेज की शुरुआत 15 अप्रैल 2022 से होगी. यह यात्रा 21 अप्रैल 2022 तक चलेगी.
-यह पैकेज कुल 6 दिन और 7 रातों का होगा.
-इसमें आपको हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगहों जैसे धर्मशाला, डलहौजी, कांगड़ा, ज्वाला जी आदि जगहों पर घूमने को मिलेगा.
-इसके अलावा आपको अमृतसर और डलहौजी जैसी जगहों पर भी घूमने को मिलेगा.
-यह यात्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगी. सुबह 6.40 मिनट पर फ्लाइट से यात्रियों को दिल्ली ले जाया जाएगा.
-इसके बाद दिल्ली से अमृतसर और फिर अमृतसर से धर्मशाला और उसके बाद फिर अमृतसर और फिर दिल्ली.
-इस टूर में आपको फ्लाइट टिकट के साथ-साथ-साथ होटल में ठहरने और सभी जगहों पर जाने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी.
-इसके साथ आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी.
-इसके साथ ही हर जगह के लिए टूरिस्ट गाइड यात्रियों को दिया जाएगा.
Visit all the popular tourist attractions of #North #India with #IRCTCTourism's 7D/6N all-incl. air tour package starting at Rs. 34,100/-pp* only. For #booking & #details, visit https://t.co/0hfofHPMuv. *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 28, 2022
लगेगा इतना शुल्क-
अगर आप 15 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 का प्लान चुनते हैं और इस ट्रिप पर आप अकेले जाते हैं तो आपको 49,950 रुपये जमा करने होंगे. दो लोगों को 35,210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं तीन लोगों की शेयरिंग में आपको 34,100 रुपये जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 221 ट्रेनों को कैंसिल, 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
31 मार्च को खत्म हो रही है इन 10 वित्तीय काम के लिए आखिरी तारीख, नहीं किए तो होगा बड़ा नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

