IRCTC Executive Lounge Facility: भारत में रेलवे को लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या नें यात्री ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. कई बार यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही समय व्यतीत करना पड़ता है. इस कारण उन्हें बड़ी परेशानी होती है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे Executive Lounge की सुविधा दी जाती है. इस सुविधा को देश के बड़े रेलवे स्टेशनों में शुरू किया गया है.


Executive Lounge में मिलती है यह सुविधा
राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-16 में Executive Lounge की सुविधा मिलती है. इस लाउंज में एक घंटे रहने पर यात्रियों के 150 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. इसके बाद आपको प्रति घंटा 99 रुपये देने होंगे. इस एक घंटे में आपको वाई-फाई की सुविधा मिलती है. इसके अलावा चाय, कॉफी, न्यूज पेपर, मैगजीन, ट्रेन की जानकारी, टीवी और टॉयलेट और बाथरूम की सुविधा. इसके साथ ही अगर आप खाना की सुविधा चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना पड़ेगा. Deluxe Resting Suite में दो घंटों का 500 रुपये देना होगा.


खाने के लिए देना होगा इतना शुल्क-



  • ब्रेकफास्ट- 250 रुपये (वेज)

  • ब्रेकफास्ट- 300 रुपये (नॉन-वेज)

  • लंच- 325 रुपये (वेज)

  • लंच- 385 रुपये (वेज)

  • डिनर- 325 रुपये (वेज)

  • डिनर- 385 रुपये (वेज)






इन रेलवे पर मिलती लाउंज की सुविधा
इस सुविधा को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने रेलवे स्टेशन पर शुरू किया है. एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा को देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर अभी शुरू की गई है. इस सुविधा को दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा आगरा रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, भागलपुर रेलवे स्टेशन, मुंबई रेलवे स्टेशन, जयपुर रेलवे स्टेशन, कोलकाता रेलवे स्टेशन, वाराणसी और सियालदह स्टेशन पर यह सुविधा मिलती है.


इस तरह करें एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग
IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. यहां आपको रेलवे स्टेशन के  एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें-


RBI ने ग्राहकों को दी खास सुविधा! बैंक खुलने के समय में हुआ यह बड़ा बदलाव


Property Tips: बिल्डर फ्लैट का पजेशन देने में कर रहा है देरी! जानें बायर्स के अधिकार