IRCTC Executive Lounge: रेलवे स्टेशन पर भी मिलती है एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, जानें क्या है एग्जीक्यूटिव लाउंज?
Executive Lounge Facility: IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा अभी देश के चुनिंदा स्टेशन के लिए ही शुरू की गई है. ये सुविधा नई दिल्ली, मदुरई, अहमदाबाद (Ahmedabad) रेलवे स्टेशन पर ही शुरू है.
IRCTC Executive Lounge Facility in Railway Station: रेलवे को भारत (Indian Railway) की जीवनी कहा जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर (Travelling in Train) करते हैं. ट्रेन के सफर को बेहद सुविधाजनक और सस्ता माना जाता है. आज भी देश का बड़ा तबका हवाई यात्रा के बजाए रेल यात्रा को पसंद करता है. ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देना चाहता है. इसके लिए रेलवे हर दिन नए बदलाव और नई तरह की सुविधाएं शुरू कर रहा है. ऐसी ही एक सुविधा रेलवे द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है एग्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge). IRCTC ने इस सुविधा की शुरुआत एयरपोर्ट के तर्ज पर की गई है.
कई बार हमारी ट्रेन लेट हो जाती है तो घंटों रेलवे स्टेशन के शोर शराबे में ही मजबूरी में बैठना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने एग्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा को कुछ बड़े रेलवे स्टेशन में शुरू किया गया है. यहां यात्रियों को वाई-फाई, न्यूजपेपर, मैगजीन, टीवी, टॉयलेट, चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, लगेज रैक की सुविधा मिलती है. साथ ही ट्रेन की जानकारी के लिए अनाउंसमेंट स्पीकर और डिस्प्ले लगा होगा.
To know about the advance #booking process, rates & the facilities in detail, visit https://t.co/e14vjdPrzt today. Service available at select railway stations across #India #IRCTC #ExecutiveLounge #comfort #travel #railway #station #train #safe #safety #wifi @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 9, 2022
इस स्टेशन पर शुरू की गई है एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा
IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा अभी देश के चुनिंदा स्टेशन के लिए ही शुरू की गई है. नई दिल्ली (New Delhi Railway Station), मदुरई (Madurai), अहमदाबाद (Ahmedabad), आगरा कैंट (Agra Cantt), जयपुर (Jaipur), वाराणसी (Varansi) और और सियालदह (Sealdah) स्टेशन पर शुरू है. यहां प्रति घंटे के हिसाब से लिए चार्ज लिया जाता है. पहले घंटे के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद 99 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से आपको देना होगा.
एग्जीक्यूटिव लाउंज में नहाने और खाने की भी सुविधा
IRCTC के एग्जीक्यूटिव लाउंज में आपको नहाने और खाने की सुविधा भी मिलती है. लेकिन, इसके लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और अलग से चार्ज देना होगा. इसकी बुकिंग के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी एडवांस बुकिंग करानी होगी. साथ ही आप अन्य जानकारी के लिए भी वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-