कश्मीर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के इस टूर के साथ प्लान करें ट्रिप, हवाई यात्रा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
अगर आप IRCTC Exotic Kashmir टूर पैकेज के द्वारा कश्मीर की सैर करना चाहते हैं तो और आप इस यात्रा पर अकेले जा रहे हैं तो आपको 49,800 रुपये देने होंगे. दो लोगों को 33,950 रुपये लगेंगे.
कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है. हर व्यक्ति की यह चाह रहती है कि वह कश्मीर की खूबसूरती की दीदार करें. कोरोना महामारी के बाद से देश और दुनियाभर की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरी प्रभाव पड़ा है. अब देश में कोरोना के मामलों में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
लोगों की जिंदगी अब वापस से नॉर्मल होने लगी है. अब लोग घर से बाहर निकलकर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं. अगर आप भी जल्द ही कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के Exotic Kashmir पैकेज टूर का मजा उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज की कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं.
IRCTC Exotic Kashmir टूर पैकेज की खास बातें-
- यह पैकेज खास गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्लान किया गया है.
- पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है. इस पैकेज में आप फ्लाइट के जरिए रांची से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर ट्रैवल करेंगे.
- पैकेज में यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- पूरी यात्रा 26 मई 2022 को शुरू होगी और 1 जून 2022 को रांची में खत्म हो जाएगी.
- पैकेज में आपको इकनॉमी क्लास में रांची से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाने का मौका मिलेगा.
- आपको श्रीनगर और सोनमर्ग में रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.
- साथ ही आपको हाउसबोट में एक रात रहने की सुविधा मिलेगा.
- पूरे पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम आदि जगहों पर घूमने को मिलेगा.
Explore the incredible beauty of 'Paradise on Earth' with #IRCTCTourism's exciting 7D/6N 'Exotic Kashmir' air tour package starting at Rs. 32,660/-pp*. #Booking and #details on https://t.co/ksBeipWOLp. *T&C Apply@Amritmahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 9, 2022
देना होगा इतना चार्ज-
अगर आप IRCTC Exotic Kashmir टूर पैकेज के द्वारा कश्मीर की सैर करना चाहते हैं तो और आप इस यात्रा पर अकेले जा रहे हैं तो 49,800 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों को 33,950 रुपये लगेंगे. तीन लोगों को 32,660 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें-
LIC की इस पॉलिसी को 100 साल के लिए खरीदें, छोटे निवेश पर मिलेंगे करीब 28 लाख रुपये