IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक करें फ्लाइट की टिकट, मुफ्त में मिलेगी 50 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें सभी डिटेल्स
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर एयर टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.air.irctc.co.in/ पर विजिट करें. फिर अपनी आईडी पर लॉगइन करें. इसके बाद वहां से फ्लाइट पकड़नी है उस जगह का नाम डालें.
![IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक करें फ्लाइट की टिकट, मुफ्त में मिलेगी 50 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें सभी डिटेल्स IRCTC Flight Booking you can get 50 lakh benefits by booking on irctc app IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक करें फ्लाइट की टिकट, मुफ्त में मिलेगी 50 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/7ad7f1194ba232b2147f9cb5d205df6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगले कुछ दिनों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोग बाहर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप छुट्टियों में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं और सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप आईआरसीटीसी की एयर टिकट के माध्यम से टिकट बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी की फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपको कई तरह के आकर्षक छूट के ऑफर्स मिलेंगें.
इस गर्मियों की छुट्टी के सीजन में आप अगर एयर टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको कई तरह के फ्लाइट ऑफर्स मिलेंगे. इस बारे में आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताता है, 'हमारे वेबसाइट पर बुकिंग कराने पर आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे. अगर आप अलग-अलग तरह के फ्लाइट ऑफर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट http://air.irctc.co. या हमारे ऐप #IRCTCAir app को डाउनलोड कर अपनी एयर टिकट की बुकिंग करें.'
Our list of #booking #benefits is endless! If you wish to know about the #offers you can #avail while booking #flight #tickets with us, visit https://t.co/fLKvfBulvZ or download the #IRCTCAir app today #FlyBig #IRCTC #air #travel #flight https://t.co/Fh8ZMcngyo @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 28, 2022
IRCTC एयर टिकट बुकिंग के फायदे-
-IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए एयर टिकट बुकिंग करने पर आपको Convenience फीस लगता है.
-इस ऐप के जरिए बुकिंग करने पर आपको 50 लाख तक के फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.
-आपको टिकट बुकिंग में छूट की मिलती है सुविधा.
- विशेष डिफेंस किराया में भी आपको छूट मिलती है.
इस तरह IRCTC एयर टिकट की करें बुकिंग-
-IRCTC वेबसाइट या ऐप पर एयर टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.air.irctc.co.in/ पर विजिट करें.
-फिर अपनी आईडी पर लॉगिन करें.
-इसके बाद जहां से फ्लाइट लेनी है उस जगह का नाम डालें.
-अपने जहां जाना है वो प्लेस एंटर करें.
-इसके बाद ऑफर्स चेक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन चुनें.
-इसके बाद आपकी फ्लाइट बुकिंग कर दें.
ये भी पढ़ें:
31 मार्च से पहले वित्त वर्ष 2021-22 का भर दें इनकम टैक्स रिटर्न, बाद में नहीं मिलेगा मौक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)