(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग तो IRCTC के हिमाचल पैकेज का उठाएं मजा, यहां पढ़ें टूर के खर्च और शेड्यूल की जानकारी
आईआरसीटीसी के हिमाचल पैकेज का पैकेज 8 दिन और 7 रात (7 Day 7 Night Package) का है. अगर आप भी अपने फैमली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
कोरोना के दौर में सबसे ज्यादा बुरा आसर टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) पर पड़ा है. लाखों लोगों की नौकरी छीन गई और कई लोगों के व्यवसाय खत्म हो गए. ऐसे में अब कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं और आप अगर कहीं घूमने की प्लानिंग (Travel Planning) बना रहे हैं तो यह वक्त सबसे बेहतर है. अगर आप होली का मचा पहाड़ो पर लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के हिमाचल पैकेज (IRCTC Himachal Delight) का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पूरे पैकेज में आपको चंडीगढ़ (Chandigarh), मनाली (Manali) और शिमला (Shimla) घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज की खास बात ये हैं कि इसमें आपको फ्लाइट के टिकट से लेकर खाने पीने और रहने तक की सुविधा मिलेगी. यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रात (7 Day 7 Night Package) का है. अगर आप भी अपने फैमली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस टूर के लिए आप पटना (Patna) से फ्लाइट 15 मार्च को पकड़ सकते हैं. इसके बाद आप चंडीगढ़ जाएंगे. इसके बाद चंडीगढ़ से शिमला और फिर शिमला से मनाली. तो चलिए आईआरसीटीसी के स्पेशल पैकेज (IRCTC Special Package) की खास बातें बताते हैं.
With unique sites & magnificent views, #Himachal #Pradesh is a nature lover's paradise. Beat the heat & escape to this refreshing land with #IRCTC's 8D/7N ‘Delightful Himachal' tour that departs on15 Apr 2022. #Book on https://t.co/N09vdXpv41 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 27, 2022
पैकेज की खास बातें-
-आपको पटना से चंडीगढ़ आने जाने की फ्लाइट टिकट (Air Ticket Booking) की सुविधा मिलेगी.
-इसके बाद शिमला और मनाली जाने की एसी बस (AC Bus) की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही ब्रेकफास्ट डिनर की भी आपको सुविधा मिलेगी.
-इसके बाद हर जगह रुकने के लिए होटल (Hotel Booking) की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर बोर्डिंग और डी बोर्डिंग (Boarding/Deboarding) की सुविधा मिलेगी.
पूरी ट्रिप पर लगेगा इतना खर्च-
-अगर आप इस पूरी ट्रिप पर अकेले जा रहे है तो इसके लिए आपको 50,900 चुकाने होंगे.
-अगर दो लोग है तो आपको 35,500 रुपये चुकाने होंगे.
-अगर आप तीन लोग जिसमें एक बच्चा शामिल है तो आपको कुल खर्च 33,170 रुपये लगेगा.
-आपकी यात्रा 15 मार्च को शुरू होकर 22 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
नए फाइनेंशियल ईयर में पैसों के सही मैनेजमेंट के लिए फॉलो करें ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी