रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और रेलवे भी बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करता है. आज भी देश में एक बड़े वर्ग के लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. कुछ ही दिन में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में ट्रेन में इस सीजन में भीड़ अचानक से बढ़ जाती है. लोगों को ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन मिले इसलिए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. लेकिन, कई बार अलग-अलग कारण से रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट करना पड़ता है.


आज रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से रद्द किया है. ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं. पहला कारण होता है खराब मौसम. कई बार खराब मौसम जैसे आंधी, तूफान और बारिश के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. वहीं कई बार ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे रेल की पटरियों की मरम्मत भी एक कारण होता है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन पटरियों से गुजरती हैं. ऐसे में पटरियों की मरम्मत करके उनका सही रखरखाव भी जरूरी है. आज ट्रेनों को अलग-अलग कारण से कैंसिल किया गया है.


रेलवे ने किया 207 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल, 30 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
आज रेलवे ने कुल 237 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है जिसमें 207 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं, 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. भागलपुर-साहिबगंज (03037/03038), शाहजहांपुर-बालामऊ (04306/04305),भागलपुर-अजीमगंज (03440/03339), सीतापुर-शाहजहांपुर (04305/04306) समेत 207 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है. वहीं शाहजहांपुर-लखनऊ (04320), मालदा टाउन-अजीमगंज (03438) समेत 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी आज की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इस तरह चेक करें-


रद्द  ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-



  • रद्द और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ की वेबसाइट पर क्लिक करें.

  • आज की तारीख के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.

  • कैंसिल की लिस्ट पर क्लिक करें.


ये भी पढ़ें-


संडे को पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दी राहत या जेब पर चली कैंची? आज ये हैं तेल के दाम


Exports: कोरोना काल में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में हुआ 20 फीसदी का इजाफा, 50 अरब डॉलर पर पहुंचा