ट्रेन से करने वाले हैं यात्रा तो जरूर देख लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल
आज यानी 23 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इन सभी ट्रेनों को कैंसिल अलग-अलग कारणों से किया गया है. इसके अलावा कुल 7 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.
![ट्रेन से करने वाले हैं यात्रा तो जरूर देख लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल IRCTC Indian Railway Have Cancelled 225 Trains of 23 March 2022 7 trains have been diverted see list ट्रेन से करने वाले हैं यात्रा तो जरूर देख लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/587e8be18f45418ecc6dd03e16b25707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय रेलवे हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने की कोशिश करता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग कारणों से रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने का फैसला लेना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग कहीं भी जाने के लिए महीनों पहले प्लानिंग कर लेते हैं और उसी हिसाब से ट्रेन में रिजर्वेशन भी कर लेते हैं.
ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के कारण रेलवे को भी बड़ा आर्थिक नुकसान होता है. ट्रेन रद्द करने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं. लेकिन, मुख्य दो कारणों के कारण ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है. पहला कारण है खराब मौसम जैसे बारिश के कारण रेल की पटरियों पर पानी जमा होना, तूफान आदि के कारण भी कई बार ट्रेन को रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा समय-समय पर रेल की पटरियों को भी मरम्मत की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ट्रेन को रद्द करना पड़ता है.
रेलवे ने किया 225 ट्रेनों को कैंसिल,इतनी ट्रेन रिशेड्यूल-
आज यानी 23 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इन सभी ट्रेनों को कैंसिल अलग-अलग कारणों से किया गया है. इसके अलावा कुल 7 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में दिल्ली के आनंद विहार से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल है. वहीं दो ट्रेनों (00109, 05096) को रिशेड्यूल किया गया है. अगर आप भी कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में-
कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट करने का प्रोसेस-
-कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
-Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-कैंसिल,रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें-
महिलाओं के लिए खरीदना है LIC पॉलिसी तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा लाखों का रिटर्न
Home Loan में ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर मिलती है यह खास सुविधाएं, जानें सभी डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)