गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घूमने निकलते हैं. इस कारण ट्रेन में कंफर्म सीट मिलने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है.आज हम आपको IRCTC की नई सुविधा के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको ट्रेन की बर्थ खाली होने पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद आप तुरंत उस सीट की बुकिंग मोबाइल के जरिए कर सकते हैं.
ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुकिंग करते वक्त आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करते हैं. वहीं लॉगइन करने के बाद आपको जिस जगह जाना है वहां के सभी डिटेल्स फिल करने पड़ते हैं. इसके बाद आप Availability ऑप्शन पर क्लिक कर ट्रेन में खाली सीट को चेक कर सकते हैं. कई बार ट्रेन में सीट न खाली होने पर लोग वेटिंग टिकट लेकर ही यात्रा कर लेते हैं.
सीट न मिलने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए आईआईसीटीसी एक बेहद खास और शानदार सुविधा लेकर आया है. अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और आप ट्रेन की खाली हुए सीट का नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा काम करना होगा.
खाली सीट का मिलेगा नोटिफिकेशन
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक खास नोटिफिकेशन फैसिलिटी की शुरुआत की है जिसके जरिए यात्रियों को ट्रेन में सीट खाली होने की स्थिति में नोटिफिकेशन मिल जाएगा. यह नोटिफिकेशन ट्रैवल करने वाले यात्री के मोबाइल पर जाएगा.
इस नोटिफिकेशन की मदद से आप बाद में सीट रिजर्वेशन कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन सुविधा का नाम है पुश नोटिफिकेशन. पुश नोटिफिकेशन को ऑन कर देने के बाद आपने पहले जिस तारीख के लिए रिजर्वेशन सर्च किया था उसने सभी ट्रेनों में से किसी में सीट खाली रह जाती है तो ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल पर SMS आ जाएगा. इसके बाद आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
निवेश और सेविंग अकाउंट में नॉमिनेशन है जरूरी! अकाउंट में नॉमिनी होने से मिलते हैं कई लाभ
पोस्ट ऑफिस के IPPB ऐप पर खोलना चाहते हैं सेविंग अकाउंट, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस