रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने 307 ट्रेनों को किया रद्द
12 मार्च 2022 को रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. आज कुल अलग-अलग रूट्स पर चलने वाली 307 ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है. वहीं 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 25 ट्रेनों डायवर्ट किया गया है.

भारत में होली मुख्य त्योहारों में से एक है. इस त्योहार पर बहुत से लोग जो किसी अन्य शहर में नौकरी करते हैं वह अपने घरों को वापस जाते हैं. ऐसे में इस त्योहार के दौरान ट्रेनों में भीड़ अचानक से बढ़ जाती है. ऐसे में अगर रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल कर देता है तो यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. रेलवे को देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन हजारों ट्रेनों का संचालन होता है जिसके द्वारा यात्री अपने गंतव्य स्थानों को पहुंचते हैं. ऐसे में रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों के कारण यात्रियों का बहुत ज्यादा परेशानी होती है.
कई बार यात्री अपनी सामना लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं तब उन्हें पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. इस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से बचने के लिए आप रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल की लिस्ट चेक कर लें. ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे वैसे तो कई कारण होते हैं. खराब मौसम या रेल पटरियों की मरम्मत आदि के कारण ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है.
आज 307 ट्रेनों को किया गया कैंसिल-
आज यानी 12 मार्च 2022 को रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. आज कुल अलग-अलग रूट्स पर चलने वाली 307 ट्रेनों के कैंसिल कर दिया गया है. वहीं 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 25 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इन सभी को ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट करने के पीछे अलग-अलग कारण है. अगर आप भी रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट कैसे चेक करें-
इस तरह चेक करें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
बिना एनरोलमेंट आईडी और आधार नंबर के भी डाउनलोड हो सकता है आधार कार्ड, ये है आसान तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

