देश में कोरोना के केस कम होने के बाद से रेलवे अपने ट्रेनों के संचालन को नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे उदय एक्सप्रेस (Uday Express Double Decker Express) डबल डेकर ट्रेन का फिर से संचालन शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन की संचालन की तैयारी रेलवे कर रहा है और महीने के अंत से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा. रेलवे इस ट्रेन को 31 मार्च से चलाना शुरू कर देगा. गौरतलब है कि इस ट्रेन के संचालन की खबर के बाद रेलवे ने इस ट्रेन की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.


उदय एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलती है कई सुविधाएं
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से रेलवे यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में रेलवे लगातार ऐसी प्रीमियम ट्रेनें (Premium Train) लॉन्च कर रहा है जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सकें. उदय एक्सप्रेस डबल डेकर ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. इसमें कई नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इस ट्रेन में यात्री वाई-फाई,इंफोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इंफॉर्मेशन सिस्टम (GPS Based Passenger Information System) जैसी सुविधाएं मिलती है.


इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान स्पेशल डाइनिंग एरिया (Special Dining Area) भी दिया गया है. इस एरिया में स्पेशल फूड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है जिसमें पैसे डालने पर खाने की चीजें ऑटोमेटिक तरीके से बाहर आती है. इसमें 2 सेकेंड एसी चेयर कार, एक सेकंड क्लास कम लगेज क्लास और 7 एसी डबल डेकर कोच की सुविधा मिलती है.


31 मार्च से उदय एक्सप्रेस का शुरू होगा संचालन
आपको बता दें कि दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी है कि उदय एक्सप्रेस का संचालन इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 मार्च से किया जाएगा. यह ट्रेन (22666) सुबह  05.45 बजे को कोयंबटूर जंक्शन से चलकर दिन में 12.40 बेंगलुरु पहुंचेगी. वहीं उदय एक्सप्रेस (22665) दिन में 14.15 बजे चलकर 21.00 कोयंबटूर जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन केवल बुधवार को नहीं चलेगी.


ये भी पढ़ें-


शादी के बाद पैन कार्ड में करवाना है सरनेम चेंज, इस तरह तुरंत अपडेट करें नाम, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस


बेटी की शादी के खर्चे की रहती है टेंशन तो LIC की इस स्कीम में करें Invest, 130 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपये