होली के मौके पर झटपट करना चाहते हैं रेलवे रिजर्वेशन तो इस ऐप का करें इस्तेमाल, IRCTC ने बताया नया तरीका
त्योहार पर आप अपने घर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं लेकिन आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप के जरिए रिजर्वेशन कर सकते हैं.
होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इस त्योहार में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में ट्रेन में भारी संख्या में भीड़ रहती है. ट्रेन में रिजर्वेशन को लेकर भी बहुत ज्यादा मारामारी रहती है. बहुत से लोग रेलवे स्टेशन जाकर टिकट खरीदते हैं. ऐसे में उन्हें भीड़ का सामना करके लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इस कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इससे आपके समय की बचत भी होती है और आपको जल्द से जल्द रिजर्वेशन भी मिल जाता है.
बहुत से लोग IRCTC के वेबसाइट के जरिए बुकिंग करते हैं तो कुछ लोग एजेंट के जरिए बुकिंग करा लेते हैं. ऐसे में में कई बार रिजर्वेशन फुल हो जाता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए IRCTC ने एक ऐप की जानकारी दी है जिसके जरिए आप आसानी से त्योहारों के मौसम में तत्काल टिकट या सामान्य बुकिंग करा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में.
रेल कनेक्ट ऐप के जरिए जल्द से जल्द करें रेलवे बुकिंग
होली के त्योहार पर आप अपने घर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं लेकिन, आपको तत्काल रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप के जरिए रिजर्वेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रेलवे टिकट बुकिंग करा देंगे.
रेल कनेक्ट ऐप से मिलते हैं यह लाभ
केवल तीन आसान स्टेप्स के जरिए आप आसानी से रेलवे टिकट बुकिंग इस ऐप के जरिए कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप एक महीने में 12 रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं. आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि किसी भी पेमेंट ऑप्शन की मदद से बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
LIC की इस पॉलिसी को 100 साल के लिए खरीदें, छोटे निवेश पर मिलेंगे करीब 28 लाख रुपये
Mutual Fund में करने वाले हैं निवेश तो इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है भारी नुकसान