रेलवे देश के आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. रेलवे भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर दिन नए प्रयास करती है. लेकिन, ट्रेनों को कैंसिल करने पर यात्रियों और रेलवे दोनों को बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है. लोग ट्रेन में भीड़ के कारण महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. ऐसे में ट्रेन कैंसिल होने पर उन्हें असुविधा होती है. वहीं रेलवे को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान होता है.  


आज भी रेलवे ने बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है. ट्रेनों को रद्द करने के पीछे जैसे कई कारण होते हैं. सबसे पहला कारण होता है खराब मौसम जैसे बारिश, तूफान कोहरे के कारण ट्रेन को कैंसिल कर सकता है. वहीं दूसरा कारण होता है रेल की पटरियों की मरम्मत. कई बार अलग-अलग लाइन पर मरम्मत होने के के कारण भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करना पड़ता है.


रेलवे ने किया 225 ट्रेनों को कैंसिल, इतने ट्रेनों को रिशेड्यूल-
आज यानी 26 मार्च 2022 के दिन 225 ट्रेनों को कैंसिल रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला किया है. ट्रेनों को अलग-अलग कारण से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा करीब 10 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों में जमालपुर सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05510), कटिहार राधिकापुर पैसेंजर स्पेशल (05727), लखनऊ-पाटलिपुत्र स्पेशल (12530) आदि कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.


वहीं आज 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों में आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572), देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस (14266) समेत 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी आज की कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कैंसिल ट्रेनों लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में-


रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीका-
-कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
-Exceptional Trains  पर क्लिक करें.
-कैंसिल,रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-इन सभी लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें वरना बाद में आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: सोना-चांदी हो गए महंगे, चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड का क्या है भाव


Finance Bill 2022: लोकसभा से वित्त विधेयक को मिली मंजूरी, एक अप्रैल 2022 से टैक्स से जुड़े नए प्रावधान होंगे लागू