हर दिन रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में रेलवे को भारत के आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन माना जाता है. ट्रेन में आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियों में या किसी त्योहार के मौसम में बहुत ज्यादा भीड़ दिखाई देती है. इस भीड़ से बचने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन कर लेते हैं ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन आखिरी वक्त में अगर ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाए तो ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही रेलवे को भी बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.


आज यानी 7 अप्रैल 2022 को रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया है. आमतौर पर रेलवे ट्रेनों को कई कारणों से कैंसिल करता है. सबसे बड़ा कारण यह है कि रेल की पटरियों की मरम्मत. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों पर दौड़ती है. ऐसे में उन्हें समय-समय पर रखरखाव की जरूरत पड़ती है. इस कारण कई ट्रेनों को सस्पेंड करना पड़ता है. इसके साथ ही खराब मौसम जैसे तूफान आदि के कारण रेल की पटरियों पर पानी भरने की वजह से भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए भी कई बार रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है.


कुल 137 ट्रेनों को किया कैंसिल, 10 ट्रेनें डायवर्ट
आज रेलवे ने अलग-अलग कारण से कई ट्रेनों को रद्द किया है. आज यानी 7 अप्रैल 2022 को कुल 137 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसमें 117 पूरी तरह से कैंसिल की गई है. वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल की गई ट्रेनों में बोकारो-आसनसोल (03591/03592), बालामऊ-शाहजहांपुर (04305/04306), गोंडा-सीतापुर (05091/05092) समेत कुल 137 ट्रेनें शामिल है. वहीं कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. इसमें हटिया-आनंद विहार टर्मिनल (12873), पुणे-भुवनेश्वर (22881) समेत कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं कुल 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में-


रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-
- रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/tomorrow-cancelled-train-list/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- आज की डेट के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.
- कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.


ये भी पढ़ें-


EPFO Update: जल्द आ सकता है ईपीएफ खाते में ब्याज का पैसा, जानें कैसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस


आप भी करते हैं Credit Card का इस्तेमाल तो इन गलतियों को करने से बचें, बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी