अगर आप भी नेपाल स्थित श्री पशुपतिनाथ या श्रीलंका स्थित रामायण से जुड़े तीर्थस्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी ने बड़ा शानदार पैकेज पेश किया है. आईआरसीटीसी के ये शानदार अंतरराष्ट्रीय पैकेज आपको कम खर्च में पसंदीदा तीर्थस्थलों का दर्शन तो कराएंगे ही, साथ ही आपको कई बेजोड़ सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.


बहुत शानदार हैं दोनों पैकेज


आईआरसीटीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पर्यटकों में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के प्रति भारी रुझान को देखते हुए उसने श्रीलंका और नेपाल के लिए दो महत्वपूर्ण यात्राएं शुरू करने का फैसला लिया है. आईआरसीटीसी की ओर से दोनों अंतरराष्ट्रीय पैकेज में कई शानदार सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं, जिन्हें पर्यटकों व तीर्थयात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर पैकेज में जोड़ा गया है.


फ्लाइट से जाएंगे नेपाल


आईआरसीटीसी के अनुसार, नेपाल टूर में राजधानी दिल्ली से आप काठमांडू और पोखरा के बीच यात्रा करेंगे. यह एक फ्लाइट टूर है, जिसमें आप दिल्ली से काठमांडू फ्लाइट से जाएंगे और फ्लाइट से ही वापस आएंगे. इस पैकेज में आप 21 अगस्त को दिल्ली से उड़ान भर कर काठमांडू जाएंगे. वहां आपके रहने के लिए 3 स्टार होटल में व्यवस्था की जाएगी.


आईआरसीटीसी के जिम्मे सारी व्यवस्था


हर दिन आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि जगहों पर घूमने को मिलेगा. वहीं पोखरा में आपको मनोकामना मंदिर और खूबसूरत पहाड़ों के दर्शन का मौका मिलेगा. हर जगह जाने के लिए आपको एसी डीलक्स बस की सुविधा मिलगी. साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी बोलने वाला गाइड मिलेगा. यह पूरा टूर 6 दिन और 5 रात का है.


नेपाल टूर पैकेज के चार्ज


अगर आप इस टूर पर अकेले जाते हैं तो आपको 48 हजार रुपये देने होंगे. वहीं 2 लोगों के होने पर शुल्क प्रति व्यक्ति 38,900 रुपये और तीन लोगों के होने पर 38,000 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया है. इससे आपके लिए बुकिंग की प्रक्रिया आसान हो गई है और आप अपनी सुविधा के हिसाब से क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.


श्रीलंका में यहां घूमने का मौका


श्रीलंका की बात करें तो इस पड़ोसी देश का रामायण से बहुत गहरा संबंध है. श्रीलंका में कई ऐसे स्थल हैं, जिनका धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व है. यही कारण है कि रामायण यात्रा कराने के लिए भी आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज पेश किया है. इसके तहत 12 सितंबर को दिल्ली से रयात्रा शुरू होगी. इस पैकेज में आप श्रीलंका में रामायण काल से जुड़े प्रमुख स्थलों पर घूम सकते हैं. इस पैकेज में आपको कोलंबो, कैंडी, नुवारा इलिया आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.


श्रीलंका टूर में इतना लगेगा चार्ज


आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम श्री रामायण यात्रा श्रीलंका है. आईआरसीटीसी का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इस पैकेज में आपको कुल 5 रात और 6 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है. इसके बाद आपको नेगॉम्बो, नुवारा एलिया कोलंबो, कैंडी आदि जगहों पर घूमाया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने-पीने से लेकर 3 सितारा होटल में ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 57,000 रुपये का शुल्क लगेगा.


ये भी पढ़ें: एल्विश यादव या पूजा भट्ट या कोई और है सबसे महंगा कॉन्टेस्टेंट? जानें कितनी है बिग बॉस ओटीटी-2 में सबकी फीस