IRCTC Andaman-Nicobar Tour: आप अगर अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. दरसअल भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए अंडमान एंड निकोबार घूमने का जबरदस्त मौका लेकर आई है. अंडमान एंड निकोबार आईलैंड एक बेस्ट जगह है, जहां जाकर आप एडवेंचर और खूब सारा फन कर सकते हैं.
ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने वालों के लिए भी अंडमान एंड निकोबार एक बेहतरीन जगह है. अगर आप अंडमान एंड निकोबार आइलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में एक बार जरूर देख ले. IRCTC आपको 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज का नाम फैमिली अंडमान हॉलीडेज-गोल्ड (Family Andaman Holidays-Gold) है.
कैसा होगा आपका टूर
पहला दिन: इस टूर पैकेज में आप पहले दिन पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पहुंचते हैं, जहां से आप सीधे होटल पहुंच जाते हैं. यहां आप लंच के बाद खूबसूरत कॉरब्यंस कोव बीच इंज्वॉय करेंगे.
दूसरा दिन: अगले दिन आप पोर्ट ब्लेयर का लोकर साइटसींग का लुत्फ ले सकते हैं. यहां आप रास आईलैंड का मजा ले सकते हैं. शाम को आप शॉपिंग के लिए जानें का ओप्शन हैं.
तीसरा- चौथा दिन: वहीं, तीसरे दिन आप पोर्ट ब्लेयर- हैवलॉक आइलैंड पर आनंद ले सकते हैं. चौथे दिन आप हैवलॉक आइलैंड से नील आइलैंड पहुंचते हैं, जहां आपको काफी सुकून मिलता है.
5वा और छठा दिन: इसके बाद आप 5वें दिन नील आईलैंड से वापस पोर्ट ब्लेयर पहुंचते हैं.वहीं 6वें दिन आपकी वापसी होती है.
ये मिलेंगी सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आपको रहने के लिए एयर कंडीशन रूम (Double and Triple Sharing) पर मिलता है. हर जगह आपको साइटसीन के लिए गाड़ी मिलती है. इसमें परमिट एंट्री एंड फॉरेस्ट एरिया परमिट के लिए सभी तरह की परमिशन मिलती है. आपको इस टूर पैकेज में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर मिलते है. आपको कुछ स्पेसिफिक एक्सपेंशन और कुछ एक्टिविटीज करने के लिए फ्री टिकट्स दिए जायेंगे. हालंकि इसमें हर तरह का टैक्स इंक्ल्यूडेड है. इस टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.
ये है कीमत
इस टूर पैकेज के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 25,675 रु से शुरू है. अगर आप डबल शेयरिंग रूम लेते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 25,880 चुकाने होंगे. वहीं, अगर आप ट्रिपल शेयरिंग रूम में रहते हैं, तो आपको 23,665 रु चुकाने होंगे. टूर पैकेज में आपको टेरिफ प्लान भी मिलता है. अगर आप 4 लोगों के ग्रुप के साथ जाते हैं, तो आपको 26,700 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकाने होंगे. वहीं, अगर आप 6 लोगों के ग्रुप के साथ जाते हैं, तो आपको 25,675 रुपये ही देने होंगे. इसके अलावा आपको बच्चों के लिए (चाइल्ड विथ बेड-5 से 11 साल) 15,525 देने होंगे. वहीं, अगर आप बिना बेड के बच्चों (2 से 4 साल) को अपने साथ रखते हैं, तो आपको 12,120 चुकाने होंगे.