(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
करना चाहते हैं 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ, ये है पूरी यात्रा का शेड्यूल
यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से शुरू होकर देश के अलग-अलग 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराएगी. इस पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं को अलग-अलग तरह की कई सुविधाएं मिलेगी.
कोरोना के केस (Corona Cases) में गिरावट के बाद अगर आप किसी धार्मिक स्थलों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बहुत बेहतरीन ऑफर लेकर आता है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज (IRCTC Jyotirlinga Yatra 2022) में आप बहुत कम पैसों में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. यह पूरी यात्रा 10 राज और 11 दिन को होगी.
यह ट्रेन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) से शुरू होकर देश के अलग-अलग 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराएगी. इस पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं को अलग-अलग तरह की कई सुविधाएं मिलेगी. इसके साथ ही आप बहुत कम पैसों में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे. तो चलिए IRCTC की इस 7 ज्योतिर्लिंगों दर्शन यात्रा के बारे में जानते हैं.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लोगों को यह बताया कि आप देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर सकेंगे. इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. यह यात्रा 21 मार्च 2022 को शुरू होगी. इस पूरे पैकेज में एक व्यक्ति को कुल 10,335 रुपये चुकाने होगें
Embark on a holy #Jyotirling Yatra with #IRCTCTourism’s all-incl. 11D/10N train tour package. Hurry! Tour leaves on 21st March’22. Book today for Rs. 10,395/-pp* only on https://t.co/WrNgB6JbcD *T&C Apply @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 15, 2022
यात्रा के दैरान इन स्टेशन पर बोर्डिंग/डी-बोर्डिंगकी सुविधा-
गोरखपुर, देवरियासदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, झांघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी.
इन जगहों के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन-
महाकालेश्वर (Mahakaleshwar), ओम्कारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और त्रयम्बकेश्वर
यात्रा के दैरान मिलने वाली सुविधा-
-आपको यात्रा के दौरान स्पीलर में ट्रैवेल (Sleeper Class) करने की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
-पीने के पानी की मिलेगी सुविधा.
-दर्शन करने के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेन.
-हर जगह रूकने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था.
-इस यात्रा के डिटेल्स की ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
RBI ने बिना परमिशन प्रीपेड वॉलेट के लिए जारी की चेतावनी! आम लोगों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह