Rampath Yatra: राम भक्तों को IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, 'रामपथ यात्रा' के जरिए करें अयोध्या की यात्रा
IRCTC Rampath Yatra: आपको बता दें कि रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा इस पैकेज में स्लीपर से लेकर AC तक की सुविधा दी गई है. इसमें आप स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर सकते हैं.
![Rampath Yatra: राम भक्तों को IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, 'रामपथ यात्रा' के जरिए करें अयोध्या की यात्रा IRCTC Launches Rampath Yatra for Ram Bhakts as they can visit these holy places Rampath Yatra: राम भक्तों को IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, 'रामपथ यात्रा' के जरिए करें अयोध्या की यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/560574e5dd8a729368a5c639e08c4b05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampath Yatra of IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC) यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन 'रामपथ यात्रा' नाम से एक ट्रैवल टूर पैकेज (Travel Tour Package) शुरू करने जा रहा है. जहां राम भक्त भगवान राम से संबंधित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएंगे. इस यात्रा के दौरान आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों का पर्यटन कर पाएंगे. अगर आप भी राम भक्ति के रस में डूबना चाहते हैं तो इस ऑल इनक्लूसिव टूर पैकेज का आनंद उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि इस टूर की शुरुआत 27 नवंबर से शुरू होगी. ट्रेन महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे से रवाना होगी. इसके बाद यह पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी भी जाएगी. आप चाहें तो इन में से किसी स्टेशन पर ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. इस पूरी रामपथ यात्रा में कुल 8 दिन और 7 रातों का समय लगेगा. 27 नवंबर 2021 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2021 तक यह यात्रा चलेगी.
आपको बता दें कि रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के द्वारा इस पैकेज में स्लीपर से लेकर AC तक की सुविधा दी गई है. इसमें आप स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसी 3 टियर (AC Three Tier) का विकल्प भी चुन सकते हैं. आप इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, चित्रकूट, प्रयाग, नंदीग्राम, श्रिंगरपुर, वाराणसी जैसी धार्मिक जगहों की यात्रा कर सकते हैं.
कितना है किराया
आपको बता दें कि रामपथ टूर पैकेज के लिए आपको स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास के लिए 7,560 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च देना होगा. वहीं एसी 3 टियर के लिए आपको 12,600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इतने पैसे में ऊपर दिए गए सभी स्थानों की यात्रा कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)