IRCTC Tour Package: क्रूज का लेना चाहते हैं मजा तो आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्स
Antara River Sutra Cruise: यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने गंगा नदी पर सिग्नेचर रिवर क्रूज पैकेज तैयार किया है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज के साथ एक समझौता किया है.
IRCTC Antara River Sutra Cruise Package: अगर आप क्रूज पर घूमने के शौकीन हैं और इस साल अपने को पूरा करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक शानदार लेकर आया है. भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है जिसके जरिए आप अपने शानदार और लग्जरी क्रूज (Luxury Cruise) पर घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं.
बता दें कि यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने एक गंगा नदी पर सिग्नेचर रिवर क्रूज पैकेज तैयार किया है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara River Sutra Cruise) के साथ एक समझौता किया है जिसके जरिए आपको कोलकाता से गंगा नदी पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप सितंबर से दिसंबर तक के बीच में इस क्रूज का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस क्रूज लाइन में अपनी बुकिंग (Booking of Cruise) जल्द से जल्द कराएं. तो चलिए जानते हैं इस क्रूज लाइन के बारे में-
IRCTC ने ट्वीट करके दी क्रूज के बारे में जानकारी
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस आईआरसीटीसी अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज के बारे में जानकारी दी है. इस क्रूज के जरिए आपको पवित्र और बेहद खूबसूरत गंगा नदी की खूबसूरती देखने का मौका मिलता है.
Avail the special early bird offer and take the ultimate luxury Antara River Sutra cruise with IRCTC cruise package of 3D/2N starts at ₹26250/- pp*. For bookings & more details, visit https://t.co/OtRpEeKJLA@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 9, 2022
क्रूज पैकेज की अहम जानकारी-
पैकेज का नाम-अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज
डेस्टिनेशन-Kolkata-Phulia-Bansberia-Chandernagore-Kolkata
क्रूज की अवधि-2 रात/3 दिन
अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-
-आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगा.
-ठहरने के लिए क्रूज पर मिलेगा लग्जरी रूम.
-क्रूज पर आपको रेस्तरां, बार (Bar), फिटनेस सेंटर (Fitness Centre), स्पा और सनडेक की सुविधा मिलेगी.
-यहां टूर गाइड (Tour Guide) की सुविधा मिलेगी.
-हर रूम में पानी की सुविधा मिलेगा.
देना होगा इतना शुल्क-
-अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 45,938 रुपये देने होंगे.
-वहीं यात्रा में आपको अलग से शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-