Bharat Gaurav Train: बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु प्रसिद्ध गुरुद्वारों पर टेक पाएंगे मत्था! रेलवे ने किया खास इंतजाम
IRCTC Guru Kripa Yatra: इंडियन रेलवे बैसाखी के मौके पर स्पेशल गुरुकृपा यात्रा पैकेज लेकर आई है. इसमें आप बेहद कम पैसों में देश के प्रमुख गुरुद्वारे का यात्रा कर सकते हैं.
Bharat Gaurav Tourist Train: बैसाखी का त्योहार सिख धर्म के प्रमुख फेस्टिवल (Baisakhi 2023) में से एक है. यह हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन को सिख लोग नये साल के रूप में मनाते हैं. ऐसे में लोग इस दिन खासतौर पर गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं. ऐसे में अगर आप बैसाखी के खास मौके पर अगर देश के अलग-अलग गुरुद्वारे के दर्शन करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम है 'गुरुकृपा यात्रा' (IRCTC Guru Kripa Yatra). इस पैकेज में आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल, 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज को रेलवे ने खासतौर पर गुरुद्वारा कमेटी और सिख एसोसिएशन से विचार-विमर्श करके डिजाइन किया है. अगर आप भी इस स्पेशल पैकेज का लाभ उठाने चाहते हैं तो हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
किन गुरुद्वारों के दर्शन का मिलेगा मौका-
- आनंदपुर साहिब- श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा
- कीरतपुर साहिब- गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब
- सरहिंद- श्री फतेहगढ़ साहिब
- अमृतसर- श्री अकाल तख्त साहिब, श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर
- बठिंडा- श्री दमदमा साहिब
- नांदेड़- श्री हजूर साहिब
- बीदर- नानक झिरा बीदर साहिब
- पटना- गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब
कितने यात्री कर पाएंगे यात्रा
इंडियन रेलवे द्वारा शुरू की गई गुरुकृपा यात्रा पैकेज के सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लखनऊ से की जाएगी. इस की शुरुआत यहां से 5 अप्रैल को होगी. इसमें कुल 678 श्रद्धालु यात्रा कर पाएंगे. इस ट्रेन में कुल 9 स्लीपर कोच, 1 एसी-3 कोच, 1 एसी-2 कोच रहेगा. इस पूरे पैकेज को कुल तीन कैटेगरी यानी स्टैंडर्ड, सुपीरियर और कंफर्ट में बांटा गया है. आप जिस कैटेगरी में ट्रैवल करेंगे उसी हिसाब से आपको पेमेंट देना होगा.
जानें पैकेज के सभी डिटेल्स-
- पैकेज का नाम- गुरुकृपा यात्रा
- यात्रा की अवधि-11 दिन और 10 रात
- टूर डेट-5 अप्रैल, 2023 से 15 अप्रैल 2023
- बोर्डिंग/डीबोर्डिंग स्टेशन-लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली
कितना देना होगा शुल्क-
- अगर आप स्टैंडर्ड यानी स्लीपर कोच में यात्रा करते हैं तो आपको एक व्यक्ति के लिए 24,127 रुपये और दो के लिए 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.
- सुपीरियर यानी एसी 3 से यात्रा करने वालों को अकेले जाने पर 36,196 रुपये और दो लोगों को प्रति व्यक्ति 2,999 रुपये देना होगा.
- कंफर्ट क्लास यानी एसी 2 से यात्रा करने पर अकेले यात्री को 48,275 रुपये और दो लोगों को 39,999 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.
ये भी पढ़ें-