Rajim The Prayag of Chhattisgarh Tour: देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आजादी की 75वीं साल के सेलिब्रेट करते हुए आईआरसीटीसी ने देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ स्पेशल टूर (Chhattisgarh Special Tour) लेकर आता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के पास एक तीर्थ स्थल हैं. इस तीर्थ स्थल का नाम है राजिम तीर्थ. इस तीर्थ को छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है.


यहां हर साल राजिम मेले का आयोजन किया जाता है. यह एक प्राचीन राजिम लोचन मंदिर (Rajim Lochan Mandir)  है. इसके गर्भगृह में आपको स्वामी हरि विष्णु के दर्शन करने को मिलेंगे. यहां श्रद्धालुओं को भगवान शिव के भी दर्शन करने को मिलते हैं. इस स्थान को संगम स्थान कहा जाता है क्योंकि यहां तीन पवित्र नदियां महानदी (Mahanadi), पैरी और सिंदूर का मिलन होता है. ऐसे में इस स्थान पर हर साल लाख श्रद्धालु आते हैं. अगर आप भी इस स्थान की केवल एक दिन में यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी राजिम टूर का पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज की कुछ खास बातें बताते हैं-


आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि इस टूर की जानकारी आईआरसीटीसी ने दी है.आईआरसीटीसी ने बताया है कि राजिम के इस खूबसूरत स्थान के  दर्शन आपको बहुत कम पैसों खर्च करने होंगे. आप इस पैकेज का लुत्फ केवल 14,55 प्रति व्यक्ति में उठा सकते हैं.






पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
इस पैकेज की शुरुआत रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) या रायपुर रेलवे स्टेशन से होगी. कैब ड्राइवर सैलानियों को एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से लेकर राजिम लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर और चंपारण के दर्शन कराने ले जाएगा. इन सभी स्थानों के दर्शन के बाद आपको एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या होटल में छोड़ दिया जाएगा. यात्रा में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) और पार्किंग और टोल (Parking Toll) का भुगतान नहीं करना होगा.


ये भी पढ़ें-


SBI ग्राहक ध्यान दें! बिना ओटीपी के अब ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश, जानें नया नियम


Cheque Bounce Cases: चेक बाउंस के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! दिया ये बड़ा आदेश, 1 सितंबर बड़ा बदलाव संभव