IRCTC: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बना रहे हैं. अगर आप भी इन गर्मियों में लेह-लद्दाख (Leh Ladakh) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख टूर एक्स बेंगलुरु पैकेज (IRCTC Magnificent Ladakh Ex Bengaluru). इस टूर के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह टूर बेंगलुरु से शुरू होकर बेंगलुरु में ही खत्म होगा.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस टूर की जानकारी दिया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा. इसके साथ ही आपको इस पैकेज में कई सुविधाएं मुफ्त में भी मिलेगी. तो चलिए हम जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में-
लेह-लद्दाख टूर की कुछ खास बातें-
-लेह-लद्दाख टूर 5 जुलाई के शुरू होकर 11 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा.
-यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है.
-इस पैकेज की शुरुआत होगी बेंगलुरु से होगी.
-सबसे पहले दिन फ्लाइट से आप बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट से आएंगे.
-इसके बाद आप दिल्ली से फ्लाइट से लेह जाएंगे.
-इसके बाद लेह से आपकी लद्दाख की यात्रा शुरू होगी.
-यहां आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग (Pangong Lake) और टर्टुकी की यात्रा करने का मौका मिलेगा.
-इसके साथ ही आपको पैंगोंग लेक देखने का मौका मिलेगा.
-इसके बाद आप लेह से फ्लाइट से दिल्ली (Delhi) आएंगे और फिर दिल्ली से बेंगलुरु (Bengaluru) आएंगे.
आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
-इस पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट की Economy क्लास से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
-यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
-हर जगह रात में रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा भी मिलेगी.
-आपका हर जगह घूमने के लिए बस या कैब (Bus or Cab Facility) की सुविधा मिलेगी.
-यात्रियों को हर दिन ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
-आपको यात्रा के दौरान टूर गाइड (Tour Guide) भी मिलेगा.
-शाम में आपको चाय और कॉफी की सुविधा मिलेगा.
-हर दिन एक लीटर पानी की बोतल मिलेगी.
-हर यात्री को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मिलती है.
पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना यह शुल्क-
-अकेले यात्रा करने पर आपको 50,310 रुपये चुकाने होंगे.
-वहीं दो लोगों को 45,370 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
-तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 44,760 रुपये का शुल्क देना होगा.
-बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Federal Bank Q4 Result: बैंक ने जारी किए तिमाही के नतीजे, हुआ 13% का मुनाफा, जानें एनपीए का हाल