IRCTC Nepal Tour: कम बजट में घूमना चाहते हैं नेपाल तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ
IRCTC Nepal Ex Lucknow: IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस आईआरसीटीसी नेपाल एक्स लखनऊ की जानकारी दिया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा.
![IRCTC Nepal Tour: कम बजट में घूमना चाहते हैं नेपाल तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ IRCTC Launches Special Tour Package for Nepal for Rs 48,500 per Person IRCTC Nepal Tour: कम बजट में घूमना चाहते हैं नेपाल तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/169e2ae1092a064097cdab3c01242209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Gems of Nepal Ex Lucknow: नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में यात्री नेपाल घूमने को जाते हैं. भारत से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट नेपाल हर साल घूमने के जाते हैं. अगर आप जुलाई के महीने में नेपाल का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता है. इस टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी नेपाल एक्स लखनऊ (IRCTC Gems of Nepal Ex Lucknow). इस टूर पैकेज के जरिए आप कम पैसे में नेपाल घूम कर आ जाएंगे. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस आईआरसीटीसी नेपाल एक्स लखनऊ (IRCTC Gems of Nepal Ex Lucknow) की जानकारी दिया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. इसके साथ ही आपको इस पैकेज में कई सुविधाएं मुफ्त में भी मिलेगी.
From Pashupatinath Temple, Patan Darbar Square, Swayambhunath Stupa to Manakamana Temple explore with IRCTC air tour package starts at.₹38850/- pp* for 6D/5N. For booking & details, visit https://t.co/9IoZ7dGNX7 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 6, 2022
नेपाल टूर की कुछ खास बातें-
-यह टूर पैकेज कुल 5 रात और 6 दिन का है.
-यह यात्रा 19 जुलाई को शुरू होकर 24 जुलाई 2022 को खत्म होगी.
-यात्रा सबसे पहले लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू होगी. सबसे पहले यात्री फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू जाएंगे.
-काठमांडू पहुंचने के बाद आप रात में वहां होटल में रुकेंगे.
-इसके बाद आप यहां दूसरे दिन बौद्धनाथ स्तूप, पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
-इसके बाद आप काठमांडू से पोखरा जाएंगे.
-वहां आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
-इसके बाद आप फ्लाइट से लखनऊ आएंगे.
-इसके बाद आपकी 6 दिन की यात्रा खत्म हो जाएगी.
आईआरसीटीसी नेपाल टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
-इस पैकेज में आपको फ्लाइट से Economy क्लास लखनऊ से काठमांडू जाने और आने का मौका मिलेगा.
-आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
-हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगा.
-हर जगह बस या कैब (Bus or Cab Facility) से जाने की सुविधा मिलेगी.
-यात्रियों को दौरान टूर गाइड (Tour Guide) भी मिलेगा.
-हर दिन एक लीटर पानी की बोतल मिलेगी.
-आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलती है.
पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना यह शुल्क-
-अकेले यात्रा करने पर आपको 48, 500 रुपये चुकाने होंगे.
-वहीं दो लोगों को 39,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
-तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,850 रुपये का शुल्क देना होगा.
-बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: क्या है PNR नंबर का मतलब? जानें ये 10 डिजिट कैसे आता है रेलवे यात्रियों के काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)