(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Special Package: इस समर वेकेशन करना है कश्मीर की यात्रा तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर का उठाएं लुत्फ, जानें पैकेज के डिटेल्स
Kashmir Tour of IRCTC: अगर आप भी जून के महीने में कश्मीर घूमने का बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) के बारे में सभी डिटेल्स जानें.
IRCTC Kashmir Tour: गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू हो चुकी है. ऐसे में पिछले दो सालों में कोरोना के कहर के बाद से लोग कहीं घूम नहीं पाए हैं. लेकिन, साल 2022 में देश और विदेश में भी कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद से लोग गर्मियों की छुट्टियों में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी जून के आखिरी हफ्ते में कश्मीर जिसे धरती का जन्नत कहा जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी कश्मीर की वादियों (Kashmir Valley) की खूबसूरती का मजा लेने जाते हैं.
अगर आप भी जून के महीने में कश्मीर घूमने का बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) के बारे में सभी डिटेल्स जानें. तो चलिए हम आपको आईआरसीटीसी जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E-Kashmir) के बारे में सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस टूर पैकेज के जरिए सैलानियों को श्रीनगर (Srinagar), सोनमर्ग (Sonamarg), पहलगाम (Pahalgam) और गुलमर्ग (Gulmarg) घूमने का मौका मिलेगा.
Paradise on Earth, the breathtaking scenic beauty awaits you. Take the IRCTC air tour package starts from ₹34300/- pp* for 7D/6N. For bookings & details, visit https://t.co/OXThQQmSEE @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 27, 2022
पैकेज के जरूरी डिटेल्स
पैकेज का नाम-जन्नत-ए-कश्मीर
डेस्टिनेशन-श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग
ट्रैवल मोड-फ्लाइट
यात्रा की शुरुआत-लखनऊ एयरपोर्ट
यात्रा कितने दिन-7 दिन/6 रात
होटल में रुकने की सुविधा
मील प्लान-ब्रेकफास्ट और डिनर
1 रात हाउस बोट पर घूमने का मिलेगा प्लान.
ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा.
यात्रा 18 जून 2022 से शुरू होकर 23 जून 2022 तक चलेगी.
पैकेज में देना होगा इतना शुल्क-
-अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 48,650 रुपये चुकाने होंगे.
-वहीं दो लोगों को 35,400 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
-तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 34,300 रुपये का शुल्क देना होगा.
-बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC
New Business Idea: कम पैसों में शुरू करें LED बल्ब बनाने का बिजनेस, 50 हजार में लगाएं प्लांट