IRCTC Tour Package: विदेश घूमने की है प्लानिंग तो ये स्पेशल पैकेज चुने, कई सुविधाएं मिलेगी मुफ्त, जानें डिटेल्स
IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप भी 22 मई के बाद नेपाल घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी समर स्पेशल नेपाल निरवाना टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
IRCTC Summer Special Nepal Nirvana Tour Package: नेपाल भारत का पड़ोसी देश जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह हिमालय की गोद में बसा हुआ देश है जहां भारत से हर साल लाखों सैलानी घूमने जाते हैं. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) हावड़ा से नेपाल यात्रा का बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको ठहरने से लेकर खाने और कई जगह घूमने की सुविधा मिलेगी.
अगर आप भी 22 मई के बाद नेपाल घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी समर स्पेशल नेपाल निरवाना टूर पैकेज (IRCTC Summer Special Nepal Nirvana Tour Package) का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस पैकेज की कुछ खास बाते बताते है-
नेपाल निरवाना टूर पैकेज की खास बातें-
- यह स्पेशल टूर पैकेज कुल 7 दिन और 8 रात का है.
- इस पैकेज में यात्रा 22 मई को हावड़ा से शुरू होकर 29 मई को हावड़ा में खत्म होगी.
- सबसे पहले 22 मई 2022 को हावड़ा रेलवे स्टेशन आप ट्रेन से ट्रेवल करेंगे.
- दूसरे दिन आप रक्सौल पहुंचेंगे. इसके बाद आप नेपाल बॉर्डर को क्रॉस करके Chitwan जाएंगे. इसके बाद तीसरे दिन आप पोखरा जाएंगे.
- यहां आपको पूरे दिन पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद रात में वहीं रुकेंगे.
- आप कांठमाडू जाएंगे. यहां आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
- आप वापस रक्सौल आ जाएंगे. इसके बाद आप ट्रेन से वापस हावड़ा वापस लौट आएंगे.
From its breathtaking natural beauty to the fascinating culture, discover the myriad treasures of #Nepal with #IRCTCTourism's all-incl. and pocket-friendly train tour package for 8 days and 7 nights. For more #details, visit https://t.co/nuoCY06PVj@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 2, 2022
टूर पैकेज में मिलने वाली जरूरी सुविधा-
- ट्रेन में आपको 3 एसी कोच से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
- आपको चाय, डिनर और ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
- जाने के लिए कार या कैब की सुविधा मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 39,165 रुपये चुकाने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 28,245 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 26,933 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
SBI के योनो ऐप के जरिए LIC IPO में करें निवेश, जानें आसान तरीका
Akshaya Tritiya 2022: आज खरीद रहे हैं सोना, असली और नकली सोने की ऐसे आसानी से करें पहचान