IRCTC Tour Package: अगर आपका भी नेपाल घूमने का मन है या फिर आप अगस्त के महीने में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको काठमांडू, पोखरा जैसी खूबसूरत जगह घूमने को मिलेंगी. रेलवे ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि नेपाल की कला, संस्कृति और समृद्ध परंपरा आपका इंतजार कर रही है. आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको नेपाल घूमने का मौका मिलेगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
कितने दिन का पैकेज - 8 रात/9 दिन
डेस्टिनेशन कवर्ड - चित्वन नेशनल पार्क, काठमांडू, पोखरा
प्रस्थान की तारीख - 28 अगस्त 2022
पैकेज का नाम - नेपाल निर्वाना टूर
ट्रेन डिटेल्स-
ट्रेन नंबर - 13021 - मिथिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर - 13044 - RXL HWH SPL
किस दिन कहां घूमेगें-
28.08.22 - पहला दिन - रांची - आसनसोल - रक्सौल
29.08.22 - दूसरा दिन - पोखरा
30.08.22 - तीसरा दिन - पोखरा पर्यटन स्थलों का भ्रमण
31.08.22 - चौथा दिन - पोखरा - काठमांडू
01.09.22 - पांचवा दिन - काठमांडू पर्यटन
02.09.22 - छठा दिन - काठमांडू - चित्वन नेशनल पार्क
03.09.22 - सातवां दिन - चितवन राष्ट्रीय उद्यान - रक्सौल बॉर्डर
04.09.22 - आठवां दिन - हावड़ा
05.09.22 - नवां दिन - रांची वापसी
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी की बात करें तो 42,140 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, डबल ऑक्युपेसी में 31,745 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी में 30,445 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. चाइल्ड विद बैड का खर्च 29,081 रुपये प्रति चाइल्ड, चाइल्ड विदआउट बैड का खर्च 22,582 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3y3E6TL पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card: बिना रजिस्टर्ड नंबर मोबाइल नंबर के भी PVC आधार कार्ड किया जा सकता है डाउनलोड, जानें प्रोसेस
SBI Balance Check: एसबीआई के ग्राहक ध्यान दें! इन चार तरीकों से आसानी से चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस