IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, फ्लाइट का टिकट और रहने की सुविधा फ्री, चेक करें
IRCTC Tour Package 2022: भारतीय रेलवे आपको पोखरा (POKHARA) और काठमांडू (KATHMANDU) घूमने का मौका दे रहा है. यह 4 रात और 5 दिन का पैकेज होगा.
![IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, फ्लाइट का टिकट और रहने की सुविधा फ्री, चेक करें IRCTC nepal tour package Gems of Nepal Kathmandu Pokhara indian railways IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, फ्लाइट का टिकट और रहने की सुविधा फ्री, चेक करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/cad38ecbc47175ae149f2e89bc6b9f79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको पोखरा (POKHARA) और काठमांडू (KATHMANDU) घूमने का मौका मिलेगा. यह 4 रात और 5 दिन का पैकेज होगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके बताया है.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपके पास नेपाल घूमने का अच्छा मौका है. आपको इसमें पशुपति नाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप और भी काफी खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ 29000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - Gems of Nepal
- कहां से मिलेगी फ्लाइट - वाराणसी
- डेस्टिनेश कवर्ड - काठमांडू (2 रात), पोखरा (2 रात)
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- एयरलाइन - बुद्धा एयर
- क्लास - कंफर्ट
- प्रस्थान की तारीख - 27 जून 2022
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
- टोटल सीट- 50
कितना होगा खर्च?
सिंगल ऑक्युपेसी की बात करें तो उसके लिए आपको 38200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी की बात करें तो आपको 30300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 29000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा.
बच्चों का कितना लगेगा किराया?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए 28900 रुपये प्रति बच्चा लगेगा. अगर आप बेड की सुविधा नहीं लेते हैं तो आपको 21000 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा. यह 2 से 11 साल तक के बच्चों के लिए है.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3wKZhIt पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन नंबर 8287930922 और 8287930908 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)