Indian Railways: IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर जिसमें आपको नेपाल (Nepal Tour Package) घूमने का मौका मिलेगा. अगर आपका भी इस साल गर्मियों की छुट्टियों में नेपाल घूमने का प्लान है तो यह पैकेज आपके लिए बेस्ट है. इस पैकेज में आपको खूबसूरत जगह पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा काठमांडू में भी कई जगह जाने का मौका मिलेगा. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें डिटेल्स 


आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-



  • पैकेज का नाम - नेपाल टूर पैकेज (Gems Of Nepal Ex Lucknow)

  • कहां से करना है प्रस्थान - लखनऊ

  • कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर्ड - काठमांडू और पोखरा

  • ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट

  • एयरलाइन - इंडिगो

  • क्लास - कंफर्ट

  • प्रस्थान की तारीख - 19 जून 2022

  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

  • टोटल सीट - 30



कितना आएगा खर्च
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 48500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, 2 लोगों के साथ इस टूर पैकेज के लिए 39000 रुपये खर्च आएगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 38850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 


बच्चों का कितना आएगा खर्च?
5 से 11 साल तक के बच्चों की बात करें तो बेड की सुविधा लेने पर आपको 38000 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा. इसके अलावा बिना बेड की सुविधा के लिए आपको 32200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. 


किस तरह से होगा प्लान?
19 तारीख को आप लोगों को लखनऊ से काठमांडू के लिए प्रस्थान करना होगा. इसके बाद 21 मई को आपको काठमांडू से पोखरा के लिए प्रस्थान करना होगा. 23 तारीख को आपको फिर से पोखरा से काठमांडू आनो होगा. वहीं 24 मई को काठमांडू से प्रस्थान करना होगा. इस पैकेज में आपको 3 रात काठमांडू में रुकना होगा और 2 रात पोखरा में रुकने का मौका मिलेगा, 


पासपोर्ट है जरूरी
आपके पास पासपोर्ट और वोटर आईडी होना जरूरी है. 
आपको रहने के लिए 3 स्टार क्लासीफाइड होटल मिलेगा.
5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी


काठमांडू में कहां घूमने का मिलेगा मौका-



  • पशुपतिनाथ मंदिर

  • दरबार स्क्वायर

  • तिब्बती शरणार्थी केंद्र

  • स्वायंभयनाथ स्तूप


पोखरा में कहां घूमने का मिलेगा मौका- 



  • मनोकामना मंदिर

  • बिंध्यबासिनी मंदिर

  • शैतान का पतन

  • गुप्तेश्वर महादेव गुफा


यह भी पढ़ें:
Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?


Share Market में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, रिलायंस के शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले