(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC New Facility: इस फेस्टिव सीजन रेलवे टिकट बुकिंग होगी आसान! IRCTC की वेबसाइट पर होने जा रहा ये बड़ा बदलाव
Railway Ticket Booking: आईआरसीटीसी ने विदेशी कंपनी को ई-टिकट बुकिंग के लिए कंसल्टेंट के रूप में रखने का फैसला किया है. इससे बुकिंग के समय सर्वर डाउन होने की समस्या दूर होगी.
IRCTC New Facility for Ticket Booking: इंडियन रेलवे (Indian Railways) को देश के आम लोगों की जीवन का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को जाते हैं. वैसे तो आमतौर पर भी रेलवे टिकट बुकिंग के लिए मारामारी रहती है, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह मारामारी और ज्यादा बढ़ जाती है.
कई बार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ज्यादा भीड़ होने कारण सर्वर बैठ जाता है. ऐसे में कई बार टिकट बुकिंग में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने बड़ा कदम उठाया है. IRCTC ने इसके लिए एक विदेश के कंसल्टेंट को नियुक्त किया है. इससे आपको ई-टिकट बुकिंग (E-Ticket Booking) करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने यह कदम आईआरसीटीसी से संबंधित शिकायतों को देखते हुए उठाया है.
IRCTC की वेबसाइट पर होने जा रहा यह बड़ा बदलाव
आपको बता दें कि दुर्गापूजा (Durga Puja 2022), दिवाली (Diwali 2022) , छठ जैसे त्योहारों पर रेलवे टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) के लिए बहुत मारामारी रहती है. ऐसे में कंफर्म और तत्काल टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई बार बुकिंग करते वक्त यात्रियों को सर्वर डाउन होने की शिकायत रहती है. ऐसे में विदेशी कंपनी को ई-टिकट बुकिंग (Railway E-Ticket Booking) के लिए कंसल्टेंट के रूप में रखने से भारी भीड़ के बीच भी सर्वर डाउन होने की समस्या दूर होगी. इसके साथ ही यात्री बिना किसी परेशानी के फटाफट रेलवे टिकट बुकिंग करा पाएंगे.
दलालों से मिलेगी मुक्ति
गौरतलब है कि पिछले 2 से 3 सालों में कुल आरक्षित टिकटों की संख्या में ई-टिकट की हिस्सेदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. कुल आरक्षित टिकटों में से करीब 80% टिकट आईआरसीटीसी के जरिए बुक किए जा रहे हैं साल 2016-2017 में ई-टिकट की हिस्सेदारी 60% की थी जो अब बढ़कर 80% की हो गए है. इससे त्योहारी सीजन में रेलवे को दलालों से मुक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Domestic Flights: एयर इंडिया 20 अगस्त से शुरू कर रहा है 24 नई घरेलू फ्लाइट्स! जानें कौन से हैं रूट
Railway Update: बारिश ने किया बेहाल! आज रेलवे ने कुल 151 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 ट्रेन रिशेडयूल