IRCTC North East Tour Package: भारत के पूर्वी राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश और दुनिया में प्रसिद्ध हैं. अगर आप भी देश के पूर्वी हिस्से की सैर करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. आप इस टूर पैकेज के जरिए आसानी से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से नॉर्थ-ईस्ट (North-East) के लिए ट्रैवल कर सकते हैं.
इस टूर पैकेज के 12 नवंबर 2022 से लेकर 17 नवंबर 2022 तक चलेगा. अगर आप भी भुवनेश्वर से नॉर्थ-ईस्ट (North-East Tour Package) का तक यह सफर करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स (IRCTC North-East Package Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने नॉर्थ-ईस्ट के इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. इसमें बताया है कि अगर आप पूर्व-उत्तर राज्य की खूबसूरत पहाड़ियों को देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए सिक्किम (Sikkim), कलिम्पोंग (Kalimpong), गंगटोक (Gangtok), दार्जिलिंग आदि जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं-
- इस टूर पैकेज में आप फ्लाइट से ट्रैवल करेंगे. आप भुवनेश्वर से फ्लाइट से बागडोगरा और फिर उससे आगे का सफर रोड के जरिए तय करेंगे.
- इस पूरे सफर में आपको बस या कैब की सुविधा मिलेगी.
- इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) भी मिलेगा.
- हर जगह रात में रूकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का भी फायदा मिलेगा.
कितना देना होगा शुल्क?
अगर आप इस पैकेज की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA51 पर विजिट करें. इस टूर पर अकेले जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 54,200 रुपये, दो लोगों को 41,715 रुपये देना पड़ेगा. वहीं तीन लोगों को 39,655 रुपये का शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Fact Check: क्या सरकार आयुष योजना के तहत हर महीने दे रही है पैसे? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना है इन्वेस्ट तो फोकस्ड फंड का करें चुनाव! मिलेगा मोटा रिटर्न