IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और हसीन वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने एक सस्‍ता पैकेज पेश किया है. इसके तहत आप किफायती कीमत में ऊटी जा सकते हैं. यहां आप पहाड, हरियाली और मौसम का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप कुन्‍नूर की भी सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की ओर से यह यात्रा पांच रात और छह दिन के लिए पेश की गई है. 


आप इस पैकेज के तहत हर मंगलवार को सफर शुरू कर सकते हैं. तिरुपति रेलवे स्‍टेशन से इसकी यात्रा शुरू की जाएगी. यात्री स्‍लीपर और थर्ड एसी के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग 9410 रुपये से शुरू है और अधिकतम 26 हजार रुपये तक है. सफर के दौरान रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी.


क्‍या क्‍या मिलेंगी सुविधाएं 


भारतीय रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्‍म कॉपोरेशन की ओर से यात्रियों को ठहने के लिए होटल, ब्रेकफास्‍ट, लंच और रात का भोजन दिया जाएगा. इसके साथ ही स्‍टेशन से ले जाने और ले आने के लिए वाहन की व्‍यवस्‍था की जाएगी. हालांकि अगर आप सफर में कोई भी एक्‍स्‍ट्रा चीज खरीदते हैं या फिर किसी अन्‍य सुविधा का लाभ उठाते हैं तो रेलवे की ओर से इसका खर्च नहीं दिया जाएगा. 


कितना आएगा खर्च 


दो कैटेगरी में आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप सिंगल बुकिंग करते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको 26090 रुपये थर्ड एसी और स्‍लीपर में  24760 रुपये देने होंगे. इसी तरह, डबल बुकिंग पर थर्ड एसी में किराया 14120 रुपये और स्‍लीपर में 12780 रुपये देने होंगे. ट्रिपल शेयरिंग पर थर्ड एसी में किराया 11120 रुपये और स्‍लीपर में किराया 9780 रुपये होगा. 


5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए बेड के साथ किराया थर्ड एसी में 7250 रुपये और स्‍लीपर में किराया 5920 रुपये होगा. इसके अलावा, बिना बेड के किराया थर्ड एसी में 6640 रुपये और स्‍लीपर में 5300 रुपये लगेगा. 


ये भी पढ़ें 


EPF Passbook: बिना झंझट के घर बैठे चेक करें ईपीएफ पासबुक, जानें इसके 4 आसान तरीके