IRCTC Password: आईआरसीटीसी की वेबसाइट का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, ऐसे कर सकते हैं रीसैट
IRCTC Password Reset: आईआरसीटीसी की वेबसाइट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है और आप आसानी से इसको घर बैठे रीसैट कर सकते हैं. यहां जानें इसका पूरा तरीका.
IRCTC News: भारतीय रेलवे में सफर करने के लिए करोड़ों लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराते हैं और टिकट एजेंट्स भी इसी के जरिए अपने ग्राहकों के ट्रेन टिकट (Train Tickets) बुक कराते हैं. लेकिन अगर आप इसका पासवर्ड भूल जाएं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपना आईआरसीटीसी लॉगिन का पासवर्ड भूल जाएं तो कैसे उसको रीसैट कर सकते हैं. ऑनलाइन तरीके से आप कैसे पासवर्ड रीसैट कर सकते हैं ये आप यहां जान सकते हैं.
यहां जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन आईडी डालें
पासवर्ड रीसैट करने के लिए Forgot Password के ऑप्शन पर जाएं.
जो ईमेल आईडी IRCTC के साथ रजिस्टर्ड है वो डालें, यूजर आईडी के साथ जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.
IRCTC आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या जो नंबर लिंक्ड है उसपर डिटेल्स भेजेगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी साइट में पासवर्ड चेंज करने के बाद इसे संभालकर रख लें क्योंकि ये साइट यूजर्स से पासवर्ड अपडेट करने के लिए नहीं कहती है और आप अपने पासवर्ड के जरिए जब भी चाहें इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है.
IRCTC साइट पर मिलने वाली और सर्विसेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आपको फ्लाइट्स की बुकिंग की भी सुविधा मिलती है. होटल बुकिंग की सुविधा के साथ ही ई-केटरिंग, बस बुकिंग, हॉलीडे पैकेज, टूरिस्ट ट्रेन की भी सर्विस आप इसी साइट्स से ले सकते हैं.
इंटरनेशनल पैकेज भी मौजूद हैं
थाईलैंड, दुबई, श्रीलंका से लेकर हॉन्गकॉन्ग, भूटान, मकाऊ और नेपाल तक के इंटरनेशनल पैकेज भी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
PNB Loan: इन लोन पर PNB दे रहा है छूट, लेना है सस्ती दरों पर कर्ज तो ऐसे उठाएं फायदा