IRCTC Railway Registration: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से सभी लोगों को यह बार-बार सलाह दी जा रही है कि जितना हो सके भीड़ भाड़ (Crowded Places) वाली जगह से दूर रहें. ऐसे में ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन माध्यम (Online Services)  से सभी काम करना पसंद कर रहे हैं. रेल में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री (Railway Passengers)  आजकल घर बैठे टिकट बुक (Indian Railway) करना पसंद करते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले IRCTC पर खुद को रजिस्टर करना बहुत जरूरी है. बिना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर किए आप रेलवे टिकट की बुकिंग नहीं कर सकते हैं.


तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) पर आसानी से अपनी आईडी बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें: शादी के बाद इस योजना के तहत मिलते हैं 2.50 लाख रुपये, लेकिन पूरी करनी होगी एक शर्त


आईआरसीटीसी में खुद को इस तरह करें रजिस्टर-


-खुद को IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल बेवसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के विकल्प चुनें.
-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. इसमें अपना यूजर नेम डालें.
-इसके बाद आप अपने हिसाब से एक पासवर्ड दर्ज करें.
-इसके बाद आप पासवर्ड कंफर्म करें.
-इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन डालें दर्ज करें.
-इसके बाद कुछ सवालों के जवाब दें और भाषा का चयन करें.
-इसके बाद अपना डिटेल भरें और आधार कार्ड दर्ज करें.
-इसके बाद अपना लिंग दर्ज करें.
-इसके बाद जन्म तारीख, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता आदि चीजें दर्ज करें.
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
-इसे दर्ज करें आप यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए www.irctc.co.in या रेल कनेक्ट ऐप में लॉगिन करें.
-इसके बाद आपकी आईडी बन गई हैं.
-अब आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: ABRY: 31 मार्च तक आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे कई लाभ