IRCTC Railway Ticket Booking: ट्रेन के सफर के लिए घर बैठे बुक करें रेलवे टिकट, ये है बुकिंग का आसान तरीका
IRCTC Ticket Booking: ट्रेन की टिकट की बुकिंग आप स्मार्टफोन (Smartphone), डेस्कटॉप, लैपटॉप आदि के माध्यम से कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए आपका आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अकाउंट जरूर बना हो.
Railway Ticket Booking Online: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से सभी लोगों को यह बार-बार सलाह दी जा रहा है कि जितना हो सके भीड़ भाड़ (Crowded Places) वाली जगह से दूर रहे. ऐसे में ज्यादातर लोग आजकल सभी लोग ऑनलाइन माध्यम (Online Services) से अपना काम करना पसंद कर रहे हैं. रेलवे यात्रियों को ट्रेन के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग (Railway Ticket Online Booking) की ही सलाह देता है. ऐसे में रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर पर लगने वाली लंबी कतार से बचना चाहते हैं तो आप भारतीय रेल (Indian Railway) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ ले सकते हैं. टिकट की बुकिंग आप आसानी से यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ट्रेन की टिकट की बुकिंग आप स्मार्टफोन (Smartphone), डेस्कटॉप, लैपटॉप आदि के माध्यम से कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए आपका आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अकाउंट जरूर बना हो. तो चलिए हम आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग की आसान प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. यह आपके काम को बिल्कुल आसान और जल्द कर देगा.
IRCTC की वेबसाइट पर इस तरह बनाएं रेलवे टिकट-
-रेलवे के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल बेवसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-इसके बाद आप Book My Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके Boarding और गंतव्य स्टेशन के ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आपनी Travelling डेट का चुनाव करें.
-इसके बाद क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
-इसके बाद Submit पर क्लिक करके ट्रेन की लिस्ट देखें.
-यहां आपके रूट की सभी ट्रेन के ऑप्शन और सीट की जानकारी मिलेगी.
-अपनी जरूरत के अनुसार ट्रेन और सीट का चुनाव करें.
-इसके बाद Book Now पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपनी सारी जानकारी भरें.
-अपना मोबाइल नंबर (Mobile Phone) और कैप्चा भरें (Capta).
-इसके बाद सीधे पेमेंट ऑप्शन (Payment Options) पर जाएं. यहां आपको नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, Paytm, Google Pay, Phone Pay आदि कई ऑप्शन मिलेंगे.
-जिसे चाहें उस तरह पेमेंट कर अपनी टिकट बुक कर लें.
-आपके टिकट बुकिंग का मैसेज आपके मोबाइल या Email आई पर आ जाएगा.
-आपको रेलवे टिकट बुक हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Fraud Calls: इन नंबरों को ना समझे Customer Care, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार!