IRCTC के रॉयल राजस्थान टूर पैकेज के जरिए जयपुर, उदयपुर की करें सैर! खाने और होटल में रुकने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान के इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि आप रॉयल राजस्थान को महसूस करने के लिए इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है जो अपनी खूबसूरती और भिन्न संस्कृति के लिए पूरे देश और दुनिया में फेमस है. भारत की पिंक सिटी (Pink City) के लिए मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल लाख सैलानी आते हैं. राजस्थान में आपको कई राजघराने के पुराने किले देखने को मिलेगी. ऐसे में आप भी राजस्थान घूमने (Rajasthan Trip) का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Rajasthan Special Tour) का लाभ उठा सकते हैं. यह टूर पैकेज हैं रॉयल राजस्थान. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के इस स्पेशल टूर के जरिए आप कम पैसों में राजस्थान के कई शहर जैस जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), पुष्कर (Pushkar), उदयपुर (Udaipur) जैसे कई शहर घूमने का मौका मिलेगा.
उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां हर साल लाखों सैलानी छुट्टियां बिताने आते हैं. अगर आप भी अगस्त के महीने में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज के जरिए राजस्थान घूम सकते हैं. चलिए हम आपको इस पूरे टूर पैकेज के डिटेल्स (Royal Rajasthan Package Details) के बारे में बताते हैं-
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
राजस्थान के इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि आप रॉयल राजस्थान को महसूस करने के लिए इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. यह पैकेज केवल 29,400 रुपये से शुरू होता है.
Inspiring art, vibrant culture, beautiful architecture that attracts tourists across the globe. Come & experience the Royal #Rajasthan with IRCTC Air tour package of 6D/5N starts at ₹29400/- pp*. For details, visit https://t.co/u2lD7DiAh8 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 19, 2022
जानें पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Royal Rajasthan
डेस्टिनेशन- जयपुर, पुष्कर, जोधपुर और उदयपुर
क्लास- कंफर्म
डेट- 13.09.2022
कुल अवधि- 6 दिन और 5 रात
मोड ऑफ ट्रेवल- फ्लाइट
पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
1. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से हैदराबाद से जयपुर और फिर उदयपुर से हैदराबाद ले जाएगा.
2. आपको 1 रात जयपुर, 1 रात पुष्कर, 2 रात जोधपुर और 2 रात उदयपुर में होटल में रुकने को मिलेगा.
3. आपको 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 5 डिनर (Dinner Facility) की सुविधा मिलेगी.
4. आपको हर जगह बस से जाने की फैसिलिटी मिलेगी.
5. सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.
कितना आएगा खर्च?
- इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 38,000 रुपये देने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 29,850 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों को 294,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
- इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA12 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-