IRCTC Share: मंगलवार को 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद से IRCTC ( Indiam Railway catering and Tourism Corporation) के शेयर में मुनाफावसूली का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार के कारोबारी सत्र में आईआरसीटीसी के शेयर में 19 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली और दिन के कारोबार में ये 4377 रुपए तक निचले स्तर तक जा लुढ़का. दिन का कारोबार खत्म होने पर IRCTC 18.71 फीसदी की गिरावट के साथ 4434.35 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार को आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से अपने उच्चतम स्तर 6396 रुपए के भाव को छुआ था। तब आईआरसीटीसी का मार्कैट कैप एक लाख करोड़ रुपये को पार गया था। लेकिन उच्चतम स्तरों से निवेशकों की तरफ से शेयर में मुनाफावसूली शुरू हो गई। और दो दिनों में IRCTC का शेयर 32 फीसदी तक नीचे आ चुका है। वहीं मार्कैट कैप एक लाख करोड़ रुपये से घटकर 70,000 करोड़ तक जा गिरा है।
IRCTC के शेयर में गिरावट से स्पष्ट है कि उपरी लेवल पर निवेशक शेयर में मुनाफावसूली करने में जुट गये हैं। वहीं जो निवेशक इस शेयर को खरीदना चाहते हैं उन्हें जानकार फिलहाल इससे दूरी बनाये रखने की सलाह दे रहे हैं। जानकारों को लगता है कि इस शेयर में अभी और गिरावट आ सकती है। आपको बता दें कि 52 हफ्ते पहले IRCTC का शेयर 1290 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, और महज एक साल में 6396 रुपये पर जा पहुंचा है। यानि एक साल में आईआरसीटीसी ने निवेशकों को 500 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
वहीं 28 अक्टूबर को IRCTC का Share Split हो जाएगा। निवेशकों को एक शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे। क्योंकि इसका फेस वैल्यु 10 रुपये से घटकर 2 रुपये का हो जाएगा.
यह भी पढ़ें