IRCTC Stake Sell: इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर में 15 दिसंबर, गुरुवार को बिकावली देखने को मिली. बाजार खुलते ही IRCTC के शेयर 5.25 फीसदी गिरकर 696 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं बुधवार को IRCTC के शेयर 735 रुपये पर बंद हुए थे. IRCTC शेयरों में यह बड़ी बिकावली ऐसे समय पर हुई है, जब सरकार इसकी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है.
दरअसल, सरकार IRCTC की 5 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचना चाहती है. 15 दिसंबर यानी आज इसकी डील होनी है, जो 7 फीसदी की छूट के साथ बेची जाएगी. IRCTC के शेयर 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम प्राइज पर बेचे जाएंगे. OFS का बेस साइज 2 करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे 4 करोड़ शेयर या 4 से 5 फीसदी हिस्सेदारी तक बढाया जा सकता है.
बाजार खुलते ही तेजी से गिरे शेयर
शेयर मार्केट ओपेन होने के बाद IRCTC के शेयर 29 अगस्त के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. सुबह 9.45 बजे शेयर 4.62 फीसदी गिरावट के साथ 700.95 प्रतिशत पर कारोबार कर रहे थे. इसके बाद 5.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद शेयर 696 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. दोपहर 11.23 तक इसके शेयरों में 5.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद इसके शेयर 696.15 पर कारोबार कर रहे थे.
2,720 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
सरकार आईआरसीटीसी के शेयर बेचकर 2,720 करोड़ रुपये पा सकती है. आईआरसीटीसी के शेयर कम से कम 680 रुपये के हिसाब से बेचे जाएंगे. 15 दिसंबर नॉन रिटेल निवेशकों को शेयर खरीदने का मौका दिया जाएगा. वहीं रिटेल इंवेस्टर ओएफएस के जरिए 16 दिसंबर को निवेश कर सकते हैं. विक्रेता की ओर से ओएफएस के ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल हैं.
IRCTC को हुआ था 42 फीसदी अधिक मुनाफा
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में IRCTC ने बड़ा मुनाफा दर्ज किया था. IRCTC का मुनाफा 42 बढ़कर 226 करोड़ रुपये हुए थे. वहीं सितंबर में रेवेन्यू 99 परसेंट बढ़कर 806 करोड़ रुपये हुआ है. पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू समान तिमाही में 406 करोड़ रुपये था. Q2FY23 में टोटल इनकम 105 फीसदी बढ़कर 832 करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले साल 405 करोड़ रुपये था.