IRCTC Shirdi, Trimbakeshwar Tour Package: 7 हजार रुपये से कम में कर लें ये धार्मिक यात्रा, जानें सबकुछ
IRCTC Shirdi Package: शिव भगवान के ज्योतिर्लिंगों में से एक त्रयंबकेश्वर से लेकर शिरडी के मंदिर और शनि शिंगणापुर के दर्शन करने हैं तो भारतीय रेलवे का ये पैकेज आपके लिए बेहद आकर्षक साबित हो सकता है.
IRCTC Shirdi-Nasik Package: शिरडी के साईं बाबा की देश-विदेश में मान्यता है और लोग इन्हें बेहद भक्ति भाव से पूजते हैं. शिरडी में स्थित साईं बाबा का सबसे मुख्य मंदिर भक्तों के अलावा पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र है. वहीं त्रयंबकेश्वर जाना भी हर शिव भक्त के लिए एक सपना होता है. शनि शिंगणापुर की बात करें तो यहां शनिदेव का भव्य मंदिर है. इन तीनों स्थानों की यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे ने शानदार टूर पैकेज निकाल रखा है और अगर आप भी देश के इस हिस्से की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है.
जानें पैकेज के बारे में
शिरडी, त्रयंबकेश्वर और नासिक, शनिशिंगणापुर को कवर करने वाला आईआरसीटीसी का ये टूर 2 दिन और 3 रात का है जिससे ग्रुप में जाने पर खर्च काफी कम हो जाता है. त्रयंबकेश्वर का शिव मंदिर देश में भक्तों के लिए आराधना करने का बेहद अहम स्थल है और ये देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. इस टूर पैकेज में आप इन सभी के दर्शन का आनंद ले सकते हैं.
Itinerary
सबसे पहले दिन पुणे के एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा और होटल में चेक इन कराया जाएगा. इस दिन शिरडी के मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और लंच के बाद शनि शिंगणापुर जाएंगे जहां रात का डिनर और पूरी रात का स्टे होगा. दूसरे दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कराएंगे और नासिक के लिए निकलेंगे. नासिक में होटल में चेक इन कराया जाएगा जहां बाद में त्रयंबकेश्वर मंदिर और मुक्ति धाम मंदिर ले जाया जाएगा. नासिक में ही ओवरवनाइट स्टे होगा. तीसरे दिन नाश्ते के बाद चेकआउट होगा और पर्यटकों को पुणे रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर उनकी सुविधा मुताबिक छोड़ा जाएगा.
कितना है टूर का खर्च
इस टूर का सबसे कम दाम 6690 रुपये है पर ये उसी स्थिति में होगा अगर आप तीन लोगों का पैकेज एक साथ बुक करते हैं. दो लोगों का ये टूर 8890 रुपये का पड़ेगा और सिंगल टूर करने के लिए 15890 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे ले जाने पर 5 से 11 साल के बच्चों का विद बैड खर्चा 6190 रुपये और इसी आयु वर्ग के बच्चों के लिए बिना बैड का खर्चा 5390 रुपये आएगा.
अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहतें हैं तो आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट पर क्लिक करें और https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMH152 इस लिंक को खोल लें. आपको टूर के बारे में सारी जानकारी एक साथ मिल पाएगी. इसके अलावा अगर आप देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए टूर पैकेज देखना चाहते हैं तो https://www.irctctourism.com/ पर जाएं हर हिस्से के लिए आकर्षक टूर पैकेज देख लें.
ध्यान रखने वाली बात
इस टूर को बुक करते समय टूर पैकेज के अलग-अलग खंड जैसे टर्म एंड कंडीशन्स, आईटनरी, ओवरव्यू जैसे सेगमेंट के बारे में पढ़ लें जिससे किसी तरह का कंफ्यूजन ना रहे.
ये भी पढ़ें
क्या है पीएम स्वनिधि योजना जिसमें मिलता है सस्ती दर पर लोन, आप भी करें किसी जरूरतमंद की मदद