IRCTC Shri Ramayana Yatra Train Booking: अगर आप प्रभु श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के 'श्री रामायण यात्रा' टूर पैकेज (IRCTC Shri Ramayana Yatra Package) का लाभ उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत इंडियन रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर की है. इस टूर पैकेज में भारत गौरव नाम की एक टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) चलाई जाएगी जिससे आपको देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए पूरे 20 दिन और 19 रात का समय लगेगा.
इसके साथ ही आप भगवान राम से जुड़ी हुई कई चीजों को जानने का मौका आपको करीब से मिलेगा. इस पूरे पैकेज को रेलवे ने कुल दो भाग में बांटा है. पहला है कंफर्म क्लास (Comfort Class) और दूसरा है सुपीरियर क्लास (Superior Class) . यह यात्रा 24 अगस्त 2022 को शुरू होकर पूरे 20 दिनों तक चलेगी. अगर आप भी ट्रेन के जरिए भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन की प्लानिंग बना रहे हैं तो आप इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स (IRCTC Shri Ramayana Yatra Package) और लगने वाले शुल्क के बारे में जानकारी देते हैं-
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Shri Ramayana Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train
डेस्टिनेशन-दिल्ली-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-चीत्रकूट-नाशिक-हंपी-रामेश्वरम-कांचीपुरम-भद्राचलम-दिल्ली
बोर्डिंग स्टेशन-दिल्ली सफदरजंग, टूंडला, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ
डिबोर्डिंग स्टेशन-वीरांगना लक्ष्मीबाई, टूंडला, आगरा, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग
क्लास ऑफ ट्रैवल-3 AC
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका-
- अयोध्या-राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट
- नंदीग्राम-भरत और हनुमान मंदिर और भरत कुंड
- जनकपुर-राम-जानकी मंदिर
- बक्सर-रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर
- वाराणसी-तुलसी मानस मंदिर,संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
- सीतामढ़ी-सीता माता मंदिर
- प्रयागराज-गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
- हंपी-अंजनेय हिल, विरूपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर
- रामेश्वरम-रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोडी
- कांचीपुरम-विष्णु कांची, शिव कांची और श्री कांची कामाक्षी अम्मा मंदिर
- भद्राचलम-श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अनजाने स्वामी मंदिर
'श्री रामायण यात्रा' के लिए देना होगा इतना शुल्क-
1. इस पैकेज में आपको कंफर्म क्लास के लिए अकेले 84,000 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों को 73,500 रुपये देने होंगे.
2. बच्चों को इस क्लास के लिए 67,200 रुपये देना होगा.
3. वहीं सुपीरियर क्लास में अकेले ट्रेवल करने पर 94,000 रुपये और दो लोगों को 84,000 रुपये देने होंगे.
4. वहीं बच्चों को इस क्लास में 77,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
5. इस पैकेज की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG01 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar FaceRD App: आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन हुआ बहुत आसान, इस ऐप का करना होगा इस्तेमाल