(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Tour: आईआरसीटीसी कम पैसों में लाया दक्षिण भारत का टूर पैकेज, रहने खाने के साथ मिलेगी कई फैसिलिटी, जानें पैकेज के डिटेल्स
South India Divine Tour: आपको दिल्ली से फ्लाइट से चेन्नई जाने का मौका मिलेगा. इसके बाद तिरुवनंतपुरम और मदुरै फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा. हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
IRCTC South India Divine Tour: अगर आप अगस्त के महीने में साउथ इंडिया (South India Tour) घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप दक्षिण भारत के कई शहर जैसे तिरुपति (Tirupati), मदुरै (Madurai), तिरुवनंतपुरम (Trivandrum), रामेश्वरम (Rameswaram), कन्याकुमारी की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का यह स्पेशल टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. इस पैकेज में यात्रियों को रहने, खाने के अलावा कई और सुविधाएं मिलती है. अगर आप भी अगस्त और सितंबर के महीने में इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते है तो हम आपको इस पैकेज के सभी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज (IRCTC South Package) के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इस पैकेज के जरिए आप साउथ के प्रसिद्ध और बेहद खूबसूरत मंदिरों जैसे रामानाथास्वमी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर आदि जैसे कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं.
Discover immense peace & tranquility with IRCTC South India Air tour package covering the beautiful Ramanathaswamy Temple, Meenakashi Temple, Lord Balaji Temple & more at ₹47190/- pp* on Double Occupancy for 7D/6N. Book now on https://t.co/Bl5byLwNBP@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 20, 2022
- जानें पैकेज के डिटेल्स-
- पैकेज का नाम- साउथ इंडिया डिवाइन टूर पैकेज एक्स दिल्ली (South India Divine Tour Package Ex Delhi)
- डेस्टिनेशन-तिरुपति, मदुरै, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम , कन्याकुमारी
- क्लास-कंफर्म
- डेट-19.08.2022 और 16.09.2022
- कुल अवधि-7 दिन और 7 रात
- मोड ऑफ ट्रेवल-फ्लाइट
पैकेज में मिलेगी की सुविधाएं-
1. आपको दिल्ली से फ्लाइट (Flight) से चेन्नई जाने का मौका मिलेगा. इसके बाद तिरुवनंतपुरम और मदुरै फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा.
2. आपको हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
3. हर मंदिर में दर्शन के लिए टिकट की सुविधा मिलेगी.
4. पूरी यात्रा में टूर गाइड की सुविधा मिलेगी.
5. आपको पैकेज में ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
6. यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.
कितना आएगा खर्च?
- इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 59,760 रुपये देने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 47,190 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों को 45,260 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
- इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA07 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-