IRCTC Air Tour Package of Leh Ladakh: मैदानी इलाकों में इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप भी इन गर्मियों के मौसम में लेह-लद्दाख के सैर की प्लानिंग बन रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लेह-लद्दाख का एक एयर टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें हैदराबाद से आप लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) का सफर तय करेंगे.


आईआरसीटीसी के लेह-लद्दाख टूर पैकेज (IRCTC Ladakh Tour) 16 जून 2022 से शुरू होगा. यह सफर 6 दिन 7 रातों तक चलेगा और फिर 7 जुलाई को यह सफर हैदराबाद (Hyderabad) में खत्म हो जाएगा. इस पूरे पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है.






इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी की लेह-लद्दाख टूर में आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां आपको लेह में स्तूप और मठ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. साथ ही शाम वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा,नुब्रा वैली आदि कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां आपको विश्व प्रसिद्ध झील पैंगांग करने का भी मौका मिलेगा.


यात्रा में मिलती है यह सुविधा-
यात्रा की शुरुआत में आपको हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट से जाने की सुविधा मिलेगी. आपको Economy क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.इसके बाद दिल्ली से लेह फ्लाइट से ही आप जाएंगे. हर दिन आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. वहां आपको सांस्कृतिक शो देखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यात्रियों को एक ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की सुविधा भी मिलेगी. वहीं पूरी यात्रा में आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सुविधा मिलेगी. पूरी यात्रा के लिए यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.


पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना यह शुल्क-



  • अकेले यात्रा करने पर आपको 44,025 रुपये चुकाने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को 39,080 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,470 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.


ये भी पढ़ें-


YES Bank: इस अवधि वाले FD को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर यस बैंक वसूलेगा पेनल्टी


LIC IPO: शेयर बाजार में बिकवाली के चलते लगातार घटता जा रहा LIC IPO का GMP, 17 मई को लग सकता है निवेशकों को झटका