IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर पहाड़ों में घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी जुलाई, अगस्त या सितंबर के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लेह-लद्दाख का एक स्पेशल टूर प्लान (Leh-Ladakh Tour Plan) लेकर आया है.  अगर आपको ठंडी और खूबसूरत जगह घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.


इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई (Mumbai) से होगी इसके बाद आप लेह-लद्दाख की सैर कर पाएंगे. तो चलिए हम आपको इस पूरे टूप के प्लान के डिटेल्स (IRCTC Leh-Ladakh Tour Plan) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही इस पैकेज पर लगने वाले खर्च के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.


IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
बता दें कि लेह-लद्दाख का स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि अगर आप लद्दाख की खूबसूरती को इंजॉय करना चाहते हैं तो इस पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. यह पैकेज 48,000 रुपये से शुरू हो रहा है.






पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Exotic Ladakh
समय सीमा-7 दिन और 6 रात
डेस्टिनेशन-मुंबई-लेह-नुब्रा वैली-तुर्तुक-पैंगोंग झील-लेह-मुंबई
ट्रैवल मोड-फ्लाइट मोड
ट्रैवल डेट-2 जुलाई से लेकर 10 सितंबर 2022 तक


पैकेज में मिल रही सुविधाएं-
1. फ्लाइट में यात्रा करने का मिलेगा मौका.
2. हर जगह कैब की यात्रा करने का मिलेगा मौका.
3. हर दिन आपको होटल (Hotel) में रुकने की सुविधा मिलेगी.
4. आपको 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 6 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलती है.
5. ट्रैवल इंश्योरेंस की मिलती है सुविधा.
6. आपको ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की सुविधा मिलेगी.


देना होगा इतना शुल्क-



  • अकेले यात्रा करने पर आपको 61, 500 रुपये चुकाने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को 49,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 48,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.  


ये भी पढ़ें-


RBI FD Rule: बैंक में कराने वाले हैं एफडी तो जान लें इसके नए नियम, RBI ने किया रूल्स में बदलाव


Reliance Retail: ईशा अंबानी जल्द रिलायंस रिटेल की बन सकती हैं चेयरपर्सन, एक हफ्ते में हो सकता है रिलायंस ग्रुप में बड़ा बदलाव!