Andaman Emeralds Tour Package: भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आजादी का अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' के अंतर्गत आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज लेकर आया है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह बेहद खूबसूरत आईलैंड है. यह यात्रा कुल 6 दिन और 5 रात की है.
अगर आप भी अगस्त के महीने में अंडमान घूमने (Andaman Tour) का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर (Port Blair), पोर्ट ब्लेयर-नॉर्थ बे आइलैंड (Coral Island)), रॉस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड (Havelock island) जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए हम आपको इस पैकेज की खास बात बताते हैं-
आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड टूर पैकेज की खास बातें-
- यह टूर पैकेज 12 अगस्त को शुरू होकर 17 अगस्त को खत्म होगा
- पूरी यात्रा 6 दिन और 5 रातों की होगी.
- पैकेज में कोलकाता (Kolkata) से फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर जाएंगे.
- इसके बाद पोर्ट ब्लेयर कई खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
- यहां से आप हैवलॉक आइलैंड जाएंगे
- इसके बाद आप नील आईलैंड जाएंगे
- फिर हम आप पोर्ट ब्लेयर वापस आएंगे
- इसके बाद फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता वापस आ जाएंगे
आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
- इस पैकेज में फ्लाइट की Economy क्लास से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
- आपका हर जगह घूमने के लिए बस या बैक की सुविधा मिलेगी.
- पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड जाने के लिए लग्जरी क्रूज पर जाने का मौका मिलेगा.
- साथ ही हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- आरको यात्रा के दौरान टूर गाइड (Tour Guide)मिलेगा.
- यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
- हर जगह रात में रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी.
पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो 46,600 रुपये चुकाने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 33,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Scheme: जल्द ही आ सकते हैं 11वीं किस्त के पैसे, इन दो तरीकों से चेक करें अपना स्टेटस