IRCTC Tour Package: परिवार के साथ करें दार्जिलिंग और गंगटोक की सैर, जानें IRCTC का ये टूर पैकेज
Darjeeling Gangtok Tour Package: अगर आप भी दार्जिलिंग और गंगटोक जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी दार्जिलिंग एयर टूर का लाभ उठा सकते हैं.
IRCTC Darjeeling Gangtok Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू हो चुकी है. करीब दो साल के बाद कोरोना के मामलों में कमी के बाद इस साल लोग गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस गर्मी में ठंडे और खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे ट्रैवल प्लान का हिस्सा बन सकते हैं. आईआरसीटीसी 'देखो अपना देश' के तहत दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
अगर आप भी इस साल दार्जिलिंग और गंगटोक जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी दार्जिलिंग एयर टूर का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज के सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इस टूर की अवधि और शुल्क के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं-
Mesmerizing attractions of Darjeeling and gangtok awaits you. #Book the IRCTC Air tour package of ₹42750/- pp* for 6D/5N. For bookings and details, visit https://t.co/SZqqrNDfl9@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 1, 2022
आईआरसीटीसी दार्जिलिंग एयर टूर पैकेज की खास बातें-
- पैकेज का नाम-Darjeeling-Gangtok Air Tour Package EX Lucknow
- इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका-दार्जिलिंग और गंगटोक
- टैवल मोड-फ्लाइट (Flight Mode)
- यात्रा की अवधि-6 दिन और 5 रात
- यात्रा की डेट-18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2022 तक यात्रा करने का मिलेगा मौका.
- मील प्लान-ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
- यात्री की शुरुआत-लखनऊ (Lucknow)
पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-
- इस पैकेज में आपको लखनऊ से दार्जिलिंग जाने और आने की फ्लाइट से सुविधा मिलेगी.
- हर जगह जाने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह आपको होटल में रात में रूकने की सुविधा मिलेगी.
- आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 58,800 रुपये चुकाने होंगे.
- दो लोगों को 45,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 42,750 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: भारतीय रेलवे के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी ढेर सारी कमाई